परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण शब्द संक्षेप (Full Form in Hindi)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/full-form-hindi
All important full form in Hindi

Full Form In Hindi, इस पोस्ट में दुनिया के लगभग सभी महवपूर्ण विषयों के फुल फॉर्म (Full Form) का संग्रह किया गया है. आपको यहाँ पर सामान्य रूप से पूछे जाने वाले सभी शोर्ट फॉर्म की फुल फॉर्म मिलेंगे जो कई तरह की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. इनको पढ़कर आप अपना ज्ञान बढ़ा सकते है.

A से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

AAFI/AFI एमेच्योर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (Amateur Athletic Federation of India)
ABM एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल (Anti-ballistic Missile)
ABSU ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (All Bodo Students’ Union)
AD अन्नो डोमिनी (Anno Domini)
AFSPA आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट (Armed Forces Special Powers Act)
AICTE    ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (All India Council for Technical Education)
AIDS एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिएंसी सिंड्रोम (Acquired Immune Deficiency Syndrome)
AIIMS अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences)
AIR ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio)
ARIES आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशन साइंसेज (Aryabhatta Research Institute of Observational Sciences)
ASEAN दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (Association of Southeast Asian Nations)
ASHA मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Accredited Social Health Activist)
ASI अर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (Archaeological Survey of
India)
ATM ऑटोमेटेड टेलर मशीन (Automated Teller Machine)

full form hindi

B से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

BARC भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (Bhabha Atomic Research Centre)
BC ईसा पूर्व (Before Christ)
BBC ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (British broadcasting Corporation)
BCCI    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India)
BEL    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited)
BIFR    औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण के लिए बोर्ड (Board for Industrial and Financial Reconstruction)
BHEL    भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited)
BPO बिजनेस प्रोसेसिंग आउटसोर्सिंग (Business Processing Outsourcing)
BRICS    ब्राजील रूस भारत चीन दक्षिण अफ्रीका (Brazil Russia India China South Africa)
BRAIN    एडवांसिंग इनोवेटिव न्यूरोटेक्नोलोजी के माध्यम से ब्रेन रिसर्च (Brain Research through Advancing Innovative Neurotechnologies)
BTIA    द्विपक्षीय व्यापार और निवेश समझौता (Bilateral Trade and Investment Agreement)

C से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

CAG     नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (Comptroller and Auditor General)
CASE ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत के लिए आयोग (Commission for Alternative Source of Energy)
CBI    केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation)
CCTNS अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (Crime and Criminal Tracking Network and Systems)
CEO    मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer)
CECA व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (Comprehensive Economic Cooperation Agreement)
CEPA व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (Comprehensive Economic Partnership Agreement)
CIA केंद्रीय खुफिया एजेंसी (Central Intelligence Agency)
CISF    केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force)
COBRA    कमांडो बटालियन फॉर रेजोलूट एक्शन (Commando Battalion for Resolute Action)

इसे भी पढ़ें: प्रसिद्द भारतीय पुस्तकें और उनके लेखक

D से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

DAVA ड्रग्स प्रमाणीकरण और सत्यापन आवेदन (Drugs Authentication and Verification Application)
DBTL एलपीजी का प्रत्यक्ष लाभांतरण (Direct Benefit Transfer of LPG)
DDT डाइक्लोरो डाईफिनाइल ट्राइक्लोरोइथेन (Dichloro Diphenyl Trichloroethane)
DFDR डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) (Digital Flight Data Recorder (Black Box)
DNA डिऑक्सीराइबोन्यूक्लिक अम्ल (Deoxyribonucleic Acid)
DPT डिप्थीरिया, पर्टुसिस और टेटनस (Diphtheria, Pertussis, and Tetanus)
DPP रक्षा अधिप्राप्ति प्रक्रिया / नीति (Defence Procurement Procedure/ Policy)
DRDL रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (Defence Research and Development Laboratory)
DRDO रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organization)

E से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

ECG इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (Electrocardiogram)
ECGC निर्यात ऋण गारंटी निगम (Export Credit Guarantee Corporation)
EPI पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (Environmental Performance Index)
EPZ निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र (Export Processing Zone)
ESA यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency)
EXIM Bank एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (Export–Import Bank of India)

F से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

FAO खाद्य और कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization)
FBI फैडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (Federal Bureau of Investigation)
FCI भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India)
FERA विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम (Foreign Exchange Regulation Act)
FEMA विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (Foreign Exchange Management Act)
FICCI भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry)
FPI विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (Foreign Portfolio Investment)
FSSAI भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India)

full form hindi

G से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

GAIL गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Gas Authority of India Limited)
GAGAN जीपीएस एडेड जियो संवर्धित नेविगेशन (GPS Aided GEO Augmented Navigation)
GAIN ग्लोबल एलायंस फॉर इम्प्रूव्ड न्यूट्रिशन (Global Alliance for Improved Nutrition)
GEF वैश्विक पर्यावरण सुविधा (Global Environment Facility)
GNP सकल राष्ट्रीय उत्पाद (Gross National Product)
GOOGLE ग्लोबल ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज ऑफ़ अर्थ (Global Organization of Oriented Group Language of Earth)
GSI भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India)
GSM मोबाइल के लिए ग्लोबल सिस्टम (Global System for Mobile)
GST वस्तु एवं सेवा कर (Goods and Services Tax)

H से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

HAL हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited)
HIV ह्यूमन इम्मुनोडेफिशियेंसी वायरस (Human Immunodeficiency Virus)
HUDCO आवास और शहरी विकास निगम (Housing and Urban Development Corporation)

I से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

IAEA अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (International Atomic Energy Agency)
IASTA इंडियन एयरोसोल साइंस एंड टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (Indian Aerosol Science and Technology Association)
IBM इंटरनेशनल बिज़नस मशीन International Business Machines
ICBM इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (Intercontinental Ballistic Missile)
IFFI भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (International Film Festival of India)
IMA भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy)
INDC राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (Intended Nationally Determined Contributions)
INSTC अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा (International North–South Transport Corridor)
IRNSS भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (Indian Regional Navigation Satellite System)
ISRO भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization)

इसे भी पढ़ें: विश्व के प्रमुख देश उनकी राजधानी और मुद्राएँ

J से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

JAM जन धन-आधार-मोबाइल (Jan Dhan-Aadhaar-Mobile)
JKLF जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (Jammu Kashmir Liberation Front)

K से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

Kisan अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और जियोइन्फॉर्मेटिक्स का उपयोग करके फसल बीमा (Crop Insurance using Space technology And geoiNformatics)
KPO नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग (Knowledge Process Outsourcing)
KCC किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card)

full form hindi

L से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

LASER विकिरण के उत्सर्जन से प्रेरित प्रकाश प्रवर्धन (Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation)
LCD लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (Liquid Crystal Display)
LIC जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation)
LPG तरलीकृत पेट्रोलियम गैस / तरल पेट्रोलियम गैस (Liquefied Petroleum Gas / Liquid Petroleum Gas)

M से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

MASER विकिरण उत्सर्जन के उत्तेजित उत्सर्जन द्वारा माइक्रोवेव प्रवर्धन (Microwave Amplification by Stimulated Emission of Radiation)
MFN मोस्ट फेवर्ड नेशन (Most Favored Nation)
MISA आंतरिक सुरक्षा अधिनियम का रखरखाव (Maintenance of Internal Security Act)
MOM मैन ऑफ द मैच (Man Of the Match)
MOM मार्स ऑर्बिटर मिशन (Mars Orbiter Mission)
MRI चुम्बकीय अनुनाद इमेजिंग (Magnetic Resonance Imaging)  
MUDRA माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development and Refinance Agency)

N से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

NABARD नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (National Bank for Agriculture & Rural Development)
NAFED नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (National Agricultural Cooperative Marketing Federation)
NAFTA उत्तरी अमेरिका निशुल्क व्यापर समझौता (North American Free Trade Agreement)
NASA राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अन्तरिक्ष प्रशासन (National Aeronautics and Space Administration)
NATO उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (North Atlantic Treaty Organization)
NCERT राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (National Council of Educational Research and Training)
NHRC राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission)
NITI Ayog राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग/ नीति आयोग( National Human Rights Commission/ Hindi for Policy Commission)

इसे भी पढ़ें: हमारा सौरमंडल ग्रह और उपग्रह

O से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

OASIS संरचित सूचना मानकों की उन्नति के लिए संगठन (Organization for the Advancement of Structured Information Standards/
OASIS ओल्ड एज सपोर्ट इंटीग्रेटेड सर्विसेज (Old Age Support Integrated Services)
OCI भारत की विदेशी नागरिकता (Overseas Citizenship of India)
ONGC तेल और प्राकृतिक गैस निगम (Oil and Natural Gas Corporation)
OSCAR ओर्बिटिंग सैटेलाइट कैरीइंग एमेच्योर रेडियो (Orbiting Satellite Carrying Amateur Radio)

P से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

PAHAL प्रत्यक्ष हस्तान्तरित लाभ (Pratyaksh Hanstantrit Labh)
PAN स्थायी खाता संख्या (Permanent Account Number)
PASA प्रिवेंशन ऑफ़ एंटी सोशल एक्टिविटीज एक्ट (Prevention of Anti-Social Activities Act)
PMJDY प्रधान मंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana)
PMKVY प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana)
POTA आतंकवाद निरोधक अधिनियम (Prevention of Terrorism Act)

Q से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

QMS गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली (Quality Management System)
QMS त्वरित मेल सेवा (Quick Mail Service)
QIP योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (Qualified Institutional Placement)

R से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

RCEP क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (Regional Comprehensive Economic Partnership)
RADAR रेडिओ डिटेक्शन एंड रेंजिंग (Radio Detection and Ranging)
RAW अनुसंधान और विश्लेषण विंग (Research and Analysis Wing)
RIDF ग्रामीण अवसंरचना विकास कोष (Rural Infrastructure Development Fund)

S से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

SAARC दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (South Asian Association for Regional Cooperation)
SEBI भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India)
SETU स्व रोजगार और प्रतिभा उपयोग (Self Employment and Talent Utilization)
SIDBI भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India)
STEM विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (Science, Technology, Engineering, and Mathematics)

full form hindi

T से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

TADA आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (Terrorist and Disruptive Activities (Prevention) Act)
TCP ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल (Transmission Control Protocol)
TERLS थुम्बा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन (Thumba Equatorial Rocket Launching Station)
TISCO टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (Tata Iron and Steel Company)
TRAI भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India)

U से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

UAN यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number)
UAV बिना आदमी के हवाई वाहन (Unmanned Aerial Vehicle)
UAPA गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम संशोधन अधिनियम (Unlawful Activities Prevention Amendment Act)
UIDAI भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India)
ULFA यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (United Liberation Front of Assam)
UNDP संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Program)
UNEP संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (United Nations Environment Program)
UNESCO संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization)
UNHCR शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त (United Nations High Commissioner for Refugees)
UNHRC संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (United Nations Human Rights Council)

V से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

VAT मूल्य वर्धित कर (Value Added Tax)
VLCC वंदना लूथरा कर्ल एंड कर्व्स/ (Vandana Luthra Curls and Curves)
VLCC वेरी लार्ज क्रूड कैरियर (Very Large Crude Carrier)
VRS स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (Voluntary Retirement Scheme)

W से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

WADA विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (World Anti-Doping Agency)
WAVE वर्चुअल एंटरप्राइज के लिए वायरलेस एसेस (Wireless Access for Virtual Enterprise)
WEF विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum)
WLL वायरलेस लोकल लूप (Wireless Local Loop)
WPI थोक मूल्य सूचकांक (Wholesale Price Index)
WWW वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)

full form hindi

X से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

XML एक्सटेंसिबल मार्कअप लैंग्वेज (eXtensible Markup Language)
XPD एक्स-रे फोटो इलेक्ट्रॉन विवर्तन (X-Ray Photo Electron Diffraction)

Y से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

YMCA युवा पुरुषों की क्रिश्चियन एसोसिएशन (Young Men’s Christian Association)
YAHOO एट अनअदर हिरार्काली आर्गनाइज्ड ओरेकल (Yet Another Hierarchically Organized Oracle)

Z से शुरू होने वाले फुल फॉर्म

ZBB शून्य-बेस बजट (Zero-Base Budgeting)
ZIFT गैमीट इंट्राफॉलोपियन ट्रांसफर / जाइगोट इंट्राफॉलोपियन ट्रांसफर (Gamete Intrafallopian Transfer/ Zygote Intrafallopian Transfer)

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.