TISCO Full Form (Tata Iron and Steel Company)

Ad:

https://www.hindisarkariresult.com/tisco-full-form/
TISCO Full Form

TISCO Full Form in Hindi, TISCO: Tata Iron and Steel Company (टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी)

TISCO का फुल फॉर्म “Tata Iron and Steel Company” (टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी) है. दरअसल यह इसका पुराना नाम था अब इस कंपनी को टाटा स्टील के नाम से जाना जाता है. यह भारत की प्रमुख इस्पात कंपनी है जिसकी स्थापना जमशेदपुर में 1907 में की गयी थी। यह दुनिया की पांचवी सबसे बडी इस्पात कंपनी है जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 28 मिलियन टन है। यह फार्च्यून 500 कंपनियों में भी शुमार है जिसमें इसका स्थान 315वां है। इस कम्पनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। यह बृहतर टाटा समूह की एक अग्रणी कंपनी है। टाटा स्टील भारत की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली निजी क्षेत्र की दूसरी सबसे बडी कंपनी भी है जिसकी सकल वार्षिक आय लगभग 132110 करोड रुपये है.

टाटा स्टील कंपनी (TISCO Full Form) का मुख्य प्लांट जमशेदपुर, झारखंड में स्थित है. हालांकि हाल के अधिग्रहणो के बाद इसने बहुराष्ट्रीय कम्पनी का रूप हासिल कर लिया है जिसका काम कई देशों में होता है। वर्ष 2000 में इसे दुनिया में सबसे कम लागत में इस्पात बनाने वाली कंपनी का खिताब भी हासिल हुआ। 2001 में इसे दुनिया में सर्वश्रेष्ट इस्पात बनाने का खिताब भी मिला था वर्ल्ड स्टील डायनेमिक्स। कंपनी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के साथ साथ नेशनल स्टाक एक्सचेंज में भी सूचित है एवं वर्ष 2007 के आंकडो के अनुसार इसमें लगभग 82700 कर्मचारी कार्यरत हैं।

इसे भी पढ़ें: ISRO का फुल फॉर्म क्या है?

टाटा स्टील दुनिया की शीर्ष इस्पात उत्पादक कंपनियों में से एक है और भारत की दूसरी सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक है और सेल के बाद ही आती है। टाटा स्टील का ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, नीदरलैंड, सिंगापुर, थाईलैंड और यूनाइटेड किंगडम सहित 26 देशों में विनिर्माण कार्य है। टाटा स्टील का सबसे बड़ा संयंत्र झारखंड के जमशेदपुर में स्थित है। हाल ही में टाटा स्टील ने यूके स्टील उत्पादक कोरस का अधिग्रहण किया, जिससे यह दुनिया का 5वां सबसे बड़ा स्टील उत्पादक बन गया। टाटा स्टील को 7वें सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड से सम्मानित किया गया है।

टाटा लौह इस्पात (TISCO Full Form) मुम्बई, कोलकाता, रेल्वे मार्ग के बहुत निकट स्थित है। इससे सयंत्र को पर्याप्त जल सुवर्ण रेखा, खार, आदि नदियो से, लोहा नोआमण्ङी और बादाम पहाड से मिल जाता है। कोयला झरिया व रानीगंज, बोकारो से प्राप्त होता है। 240 किलोमीटर दूर कोलकाता बन्दरगाह है, जहाँ से मशीनो का आयात एवं इस्पात के निर्यात की सुविधा रहती है। यह भारत का पहला कारखाना है जहाँ भारत का 20% इस्पात तैयार होता है।

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.