DFDR Full Form (Digital Flight Data Recorder) (Black Box)

Ad:

https://www.hindisarkariresult.com/dfdr-full-form/
DFDR Full Form

DFDR Full Form in Hindi, DFDR: Digital Flight Data Recorder (Black Box) डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स)

DFDR का फुल फॉर्म है Digital Flight Data Recorder. इसे Black Box के नाम से भी जाना जाता है. DFDR यानि डिजिटल फ़्लाइट डेटा रिकॉर्डर गैजेट का इस्तेमाल, उड़ान के दौरान हवाई जहाज की सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है.

ब्लैक बॉक्स को आम तौर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से विमान के पीछे की तरफ रखा जाता है। जब भी कोई विमान हादसा होता है तो सबसे पहले जांच एजेंसियां उसके ब्लैक बॉक्स (Black Box) को ढूंढने की कोशिश करती हैं. आखिर उसमें ऐसा क्या होता है जो दुर्घटना के हर राज को खोल देता है. दरअसल दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए ही ब्लैक बॉक्स (DFDR Full Form) को हवाई जहाज में लगाया जाता है. हवाई जहाज का ब्लैक बॉक्स या डिजिटल फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर, विमान में उड़ान के दौरान विमान से जुडी सभी तरह की गतिविधियों जैसे विमान की दिशा, ऊंचाई (altitude), ईंधन, गति (speed), हलचल (turbulence), केबिन का तापमान इत्यादि सहित 88 प्रकार के आंकड़ों के बारे में 25 घंटों से अधिक की रिकार्डेड जानकारी एकत्रित रखता है.

क्या होता है डिजिटल फ़्लाइट डेटा रिकॉर्डर यानि कि ब्लैक बॉक्स?

डिजिटल फ़्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR Full Form) या ‘ब्लैक बॉक्स’ हर किसी प्लेन का सबसे जरूरी हिस्सा होता है. ब्लैक बॉक्स सभी प्लेन में रहता है चाहें वह पैसेंजर प्लेन हो, कार्गो या फाइटर. यह वायुयान में उड़ान के दौरान विमान से जुडी सभी तरह की गतिविधियों को रिकॉर्ड करने वाला उपकरण होता है. आम तौर पर इस बॉक्स को सुरक्षा की दृष्टि से विमान के पिछले हिस्से में रखा जाता है. ब्लैक बॉक्स बहुत ही मजबूत मानी जाने वाली धातु टाइटेनियम का बना होता है और टाइटेनियम के ही बने डिब्बे में बंद होता है ताकि ऊंचाई से जमीन पर गिरने या समुद्री पानी में गिरने की स्थिति में भी इसको कम से कम नुकसान हो.

डिजिटल फ़्लाइट डेटा रिकॉर्डर या ‘ब्लैक बॉक्स’ का इतिहास

डिजिटल फ़्लाइट डेटा रिकॉर्डर  या ब्लैक बॉक्स का इतिहास 50 साल से भी ज्यादा पुराना है. दरअसल 50 के दशक में जब विमान हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी तो 1953-54 के करीब एक्सपर्ट्स ने विमान में एक ऐसे उपकरण को लगाने की बात की जो विमान हादसे के कारणों की ठीक से जानकारी दे सके ताकि भविष्य में होने वाले हादसों से बचा जा सके. इसी को देखते हुए विमान के लिए ब्लैक बॉक्स का निर्माण किया गया.

ब्लैक बॉक्स किस रंग का होता है? 

डिजिटल फ़्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR Full Form) यानि ब्लैक बॉक्स लाल रंग का होता है. शुरुआत में इसके लाल रंग के कारण इसे ‘रेड एग’ के नाम से पुकारा जाता था. शुरूआती दिनों में बॉक्स की भीतरी दीवार को काला रखा जाता था, शायद इसी कारण इसका नाम ब्लैक बॉक्स पड़ा.

Blackbox

कैसे काम करता है ब्लैक बॉक्स?

दरअसल ‘ब्लैक बॉक्स’ में दो अलग-अलग तरह के बॉक्स होते हैं

  • डिजिटल फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (DFDR):  इसमें विमान की दिशा, ऊँचाई (altitude) , ईंधन, गति (speed), हलचल (turbulence), केबिन का तापमान इत्यादि सहित 88 प्रकार के आंकड़ों के बारे में 25 घंटों से अधिक की रिकार्डेड जानकारी एकत्रित रखता है. यह बॉक्स 11000°C के तापमान को एक घंटे तक सहन कर सकता है जबकि 260°C के तापमान को 10 घंटे तक सहन करने की क्षमता रखता है. इस दोनों बक्सों का रंग काला नही बल्कि लाल या गुलाबी होता है जिससे कि इसको खोजने में आसानी हो सके.

इसे भी पढ़ें: DBTL का फुल फॉर्म क्या है?

  • कॉकपिट वोइस रिकॉर्डर (CVR): यह बॉक्स विमान में अंतिम 2 घंटों के दौरान विमान की आवाज को रिकॉर्ड करता है. यह इंजन की आवाज, आपातकालीन अलार्म की आवाज, केबिन की आवाज और कॉकपिट की आवाज को रिकॉर्ड करता है; ताकि यह पता चल सके कि हादसे के पहले विमान का माहौल किस तरह का था.

DFDR यानि ब्लैक बॉक्स की बेहतरीन खूबियाँ

ब्लैक बॉक्स (DFDR Full Form) बिना बिजली के भी 30 दिन तक काम करता रहता है. जब यह बॉक्स किसी जगह पर गिरता है तो प्रत्येक सेकेण्ड एक बीप की आवाज/तरंग लगातार 30 दिनों तक निकालता रहता है. इस आवाज को खोजी दल द्वारा 2 से 3 किमी. की दूरी से ही पहचान लिया जाता है. इसके साथ एक और मजेदार बात यह है कि यह 14000 फीट गहरे समुद्री पानी के अन्दर से भी संकेतक भेजता रहता है.

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.