Chandra Mohan Garg IAS Interview (सिविल सेवा परीक्षा 2015)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com
http://www.hindisarkariresult.com

Chandra Mohan Garg IAS Interview / सिविल सेवा परीक्षा 2015 में 25वाँ स्थान प्राप्त करने वाले चन्द्र मोहन गर्ग का इंटरव्यू

चन्द्र मोहन गर्ग UPSC 2015 की परीक्षा में 25वा स्थान प्राप्त किये हैं जो की बहुत ही शानदार उपलब्धि है. हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और ये उम्मीद करते हैं कि वो अपने पद और कर्तव्य का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए देश का नाम रोशन करेंगे

बायोडाटा

नाम: चन्द्र मोहन गर्ग
Rank in CSE-2015 – 25
Roll No. 0022318
Age 25
UPSC में कुल प्रयास (including this one) – 3
Optional Subject – SOCIOLOGY
Schooling Medium – ENGLISH
College medium – ENGLISH
Medium chosen for Mains answers – ENGLISH
Medium chosen for Interview – ENGLISH
Home town/city – Ghaziabad
Work-experience – Worked in Deloitte as a Business Analyst for 16 months
पूर्व प्रयास – CSE 2014 , 617 रैंक
कोचिंग – GS Coaching from Vajiram, Sociology Test series from Praveen Kishore and Aditya Mongra Sir
Service preferences (Top-5) IAS>IRS IT> IRS Customs > IAAS
State cadre preference (Top-5) UP, Rajasthan, MP, Haryana, Punjab

Chandra Mohan Garg IAS Interview

शिक्षा

% in class 10 – 93.4
% in class 12 – 88
Graduation course and % – 64
Name of college, city, passing out year – Netaji Subhash Institute of Technology, Delhi, 2012 pass out
Hobbies & Extracurricular achievements – Teaching, Sports

प्रश्न: अपने और अपने परिवार के बारे में कुछ बताइए और आपने इस फील्ड में ही आना क्यों चुना?

उत्तर: जैसा कि आप सब जानते हैं मेरा नाम चन्द्र मोहन गर्ग  है. मैं गाजिआबाद उत्तरप्रदेश का रहने वाला हूँ. मैंने NSIT Delhi से B.E किया है और उसके बाद मैंने Deloitte में जॉब किया. मेरे पिताजी एक रिटायर्ड प्रोफेसर हैं और मेरी माँ एक गृहणी हैं.
मेरा इस फील्ड में आने का दो मकसद था. पहला कि मैं एक dynamic और बहुआयामी जॉब चाहता था जिसमे की लोगों से इंटरेक्शन हो और दूसरा मैं देश और समाज के लिए कुछ सार्थक करना चाहता था

Chandra Mohan Garg IAS Interview

प्रश्न: जैसा कि आजकल इलेक्ट्रोनिक मीडिया की भरमार है, बहुत सारी websites और blogs हैं जिससे कि बहुत सारे aspirants दिग्भ्रमित हो जाते हैं तो आप ये बताइए कि आप किसपे ज्यादा निर्भर थे? इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पे या बुक्स और newspapers पे? अगर हो सके तो अपनी पूरी दिनचर्या संक्षेप में बताइए?

उत्तर: आजकल इनफार्मेशन की भरमार है तो मैं सरे मीडियम यूज़ करता था ऑनलाइन, newpapers, books etc. लेकिन मैं मूल रूप से basic books, newspapers और अपने नोट्स ज्यादा फॉलो करता था. जब आपके पास इतने सारे माध्यम होते हैं तो जरुरी हो जाता है कि आप सही चीज का चुनाव करें और जो भी पढ़ें उसका नोट्स बना कर अपने दिमाग में अंकित कर लें. आपको अपने सिलेबस के हर एक पहलू को अच्छे तरह से तैयार करना चाहिए चाहे इसके लिए आप किसी भी माध्यम का सहारा लें.

इसे भी पढ़ें: सिविल सेवा परीक्षा 2015 में 5वीं रैंक प्राप्त करने वाले शशांक त्रिपाठी का इंटरव्यू

प्रश्न: आपने इस पूरी तैयारी में अपने मेंटल प्रेशर को कैसे हैंडल किया?

उत्तर: तैयारी के समय कभी कभी ऐसा भी वक्त आता है जब आप demotivated फील करते हैं, अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस लूज कर जाते हैं तो इससे उबरने के लिए मैंने कभी भी अपनी दिनचर्या को नीरस नहीं बनाया. मैं हर रोज एक गोल सेट करता था और पढ़ाई के अतिरिक्त थोडा समय अन्य कामों को भी देता था जिससे कि मैं फ्रेश रह सकूँ

प्रश्न: आपके पिछले प्रयास में क्या कमी रह गयी थी? उससे निबटने के लिए आपने इस प्रयास में क्या खास किया?

उत्तर: पिछले प्रयास में मैंने mains में अच्छा किया था (744 मार्क्स) लेकिन इंटरव्यू में कम मार्क्स थे (151 मार्क्स). इस प्रयास में mains लिखते समय मेरा मुख्य फोकस essay, optional, और GS पर था ताकि मैं mains में और अच्छा स्कोर कर सकूँ. इस बार मेरा मार्क्स (789) था. इसके अतिरिक्त मैंने इंटरव्यू के लिए भी अच्छे से तैयारी की ताकि वहाँ जा के अच्छा परफॉर्म कर सकूँ

PRELIMS (CSAT) GENERAL STUDIES

History Ancient OLD NCERT
History Medieval OLD NCERT
History Modern (Freedom Struggle) SPECTRUM + OLD NCERT for chapters before 1857
Culture and society Nitin Singhania + Vajiram Class Notes
Polity (theory + current) Laxmikanth
Economy (theory + current) Sriram Notes + Class 12th Macroeconomic. Even Mrunal Videos are really good
Science (theory + current) NCERT’s as mentioned by Mrunal / Vajiram Yellow books of PCB
Environment (theory + current) Shankar + OLD BIO NCERT Ecology Unit
geography physical NCERT 11& 12
geography India NCERT 11& 12
geography world NCERT 11& 12
other national/international current affairs Hindu + Vision IAS
Schemes, Policy & Filler Stuff Vision IAS, Insight on India

प्रश्न: आप आने वाले अभियर्थियों को कुछ टिप्स देना चाहेंगे

उत्तर: मेरा सबसे पहला और मुख्य टिप्स यही है कि अगर आप UPSC के लिए प्रिपरेशन करने जा रहे हैं तो आपके दिमाग में कोई if but नहीं होना चाहिए.. आपको पूरी एकाग्रता और तन्मयता के साथ ये तैयारी करनी होगी. आप upsc की प्रिपरेशन साइड by साइड नहीं कर सकते.. अगर आपका ड्रीम सिविल सेवा में जाना है तो आपको सब कुछ छोड़कर इसमें लगना होगा.

Chandra Mohan Garg IAS Interview

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.