World Famous Plateau Pathar Hindi (विश्व के प्रमुख पठार)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/world-famous-plateau-pathar-hindi

World Famous Plateau Pathar Hindi / विश्व के प्रमुख पठार / World’s famous plateau in Hindi

पठार किसे कहते हैं? (What is a Plateau?)

धरती या धरातल का विशिष्ट स्थल रूप जो अपने आस पास की जमींन से पर्याप्त ऊँचा होता है,और जिसका ऊपरी भाग चौड़ा और सपाट होता है, पठार कहलाता है। सागर तल से इनकी ऊचाई 300 मीटर तक होती हैं लेकिन केवल ऊचाई के आधार पर ही पठार का वर्गीकरण नही किया जाता हैं।

पठार इस धरातल का सबसे महत्वपूर्ण स्थल है. सम्पूर्ण धरातल के 33% भाग पर इनका विस्तार पाया जाता हैं।

विश्व के प्रमुख पठार (Important Plateau of World in Hindi)

ग्रीनलैंड का पठार: अंध (अटलांटिक) महासागर के उत्तरी भाग में लगभग 2175600 वर्गकिलोमीटर क्षेत्र में बर्फ से ढका विशाल पठार है, इसे ग्रीनलैंड का पठार कहते हैं.

कोलंबिया का पठार: यह अमेरिका के ऑरेगोन, वाशिंग्टन और इडाहो राज्यों के मध्य 462500 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. यह कोलंबिया का पठार कहलाता है.

मैक्सिको का पठार: यह पठार पश्चिमी सियारामाद्रे और पूर्वी सियारामाद्रे पर्वत श्रेणियों के मध्य स्थित है.

तिब्बत का पठार: यह हिमालय के उत्तर ओर क्युनलून पर्वत के दक्षिण में 4000 से 5000 मीटर की उंचाई पर स्थित है. यह विश्व के सबसे ऊँचे पठारों में से एक है.

मंगोलिया का पठार: यह चीन के उत्तरी मध्य भाग में मंगोलिया राज्य में स्थित है.

ब्राजील का पठार: यह दक्षिण अमेरिका के मध्य पूर्वी भाग में त्रिभुजाकार रूप में स्थित है.

बोलिविया का पठार: यह पठार 800 किलोमीटर लम्बा और 128 किलोमीटर चौड़ा है. इसकी औसत ऊँचाई 3110 मीटर है. यह बोलिविया के इंडीज पर्वत माला क्षेत्र में विस्तृत रूप में फैला है

अलास्का का पठार: इसका निर्माण युकन और उसकी सहायक नदियों द्वारा हुआ है. अत: इसे यूकन का पठार भी कहा जाता है. कनाडा की ओर इसकी उंचाई लगभग 900 मीटर है. 

ग्रेट बेसिन का पठार: यह कोलम्बिया पठार के दक्षिण में कोलेरेडो और कोलम्बिया नदियों के मध्य 525000 वर्गकिलोमीटर क्षेत्र में विस्तृत है.

कोलोरेडो का पठार: यह ग्रेट बेसिन के दक्षिण में स्थित है तथा इसका विस्तार यूटा और अरिजोना राज्य में है.

दक्कन का पठार: यह पठार दक्षिण भारत में स्थित है. इसे तीन ओर से पर्वत श्रेणियों ने घेर रखा है. इसके पूर्व में पूर्वी घाट, पश्चिम में पश्चिमी घाट और उत्तर में विन्ध्याचल और सतपुड़ा पर्वत श्रेणिया हैं.

इरान का पठार: इसे एशिया माइनर का पठार या इरान का मध्यवर्ती पठार भी कहते हैं. इसकी औसत उंचाई 900-1500 मीटर के मध्य है.

अरब का पठार: यह दक्षिण-पश्चिम एशिया में स्थित है. इसके पूर्व में फारस की खाड़ी, पश्चिम में लाल सागर, उत्तर पश्चिम में भूमध्य सागर और दक्षिण में अरब सागर स्थित है.

अनातोलिया का पठार: यह टर्की के एंटिक और टारस श्रेणियों के मध्य स्थित है. इसे टर्की का पठार भी कहते हैं. इसकी औसत ऊँचाई 800 मीटर है.

अबीसीनिया का पठार: यह पठार पूर्वी अफ्रीका के इथोपिया एवं सोमालिया के क्षेत्र में विस्तृत रूप में फैला है. World Famous Plateau Pathar Hindi

मेडागास्कर का पठार: मेडागास्कर द्वीप अफ्रीका के दक्षिण पूर्व हिन्द महासागर में  स्थित है. इस द्वीप का मध्यवर्ती भाग पठारी है, जिसे मेडागास्कर या मालागासी का पठार कहा जाता है.

ऑस्ट्रेलिया का पठार: ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी भाग में ऑस्ट्रेलिया का पठार स्थित है. इसकी सामान्य ऊँचाई 180 से 600 मीटर के मध्य है. इस पठार का दक्षिणी भाग मरुस्थलीय है.

चियापास का पठार: यह दक्षिणी मैक्सिको में प्रशांत महासागर के तट पर स्थित है. इसके उत्तर में तबास्को, दक्षिण-पश्चिम में तहुआ-न्टेपेक की खाड़ी, पूर्व में ग्वाटेमाला और पश्चिम में ओलस्का और बेराक्रुज स्थित है.

मेसेटा का पठार: स्पेन के आइबेरियन प्रायद्वीप पर मेसेटा का पठार स्थित है. इस पठार की औसत उंचाई 610 मीटर है.

इंडोचीन का पठार: यह दक्षिण-एशिया में पूर्वी प्रायद्वीप पर स्थित है. इस भाग पर साल्विन, सीकांग, मीकांग, मीनाम आदि नदियाँ प्रवाहित होती हैं

इसे भी पढ़िए: भारत के प्रमुख पठार और मैदान

World Famous Plateau Pathar Hindi

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.