Use of Would (Would का English Grammar में प्रयोग)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/use-of-would/
Use of Would

Use of Would / Would का English Grammar में प्रयोग

जैसा कि हम सब जानते हैं कि will का इस्तेमाल भविष्य के बारे में बात करने के लिये किया जाता है. लेकिन अगर परिस्थिति ऐसे हो, जब भूतकाल में भविष्य के बारे में कहा गया था. तब will के जगह would का इस्तेमाल किया जाता है.

Would का प्रयोग भूतकाल की आदत को दर्शाने के लिए या भूतकाल में कोई आदत या क्रिया हमेशा होती रहती थी तो इसे व्यक्त करने के लिए किया जाता है.

उदाहरण के लिए:

  • मैं सुबह टहलने साइकिल से जाया करता था.
  • I would go to walk in the morning by cycle.
  • जब मैं स्कूल में पढ़ता था तो मुझे समोसा बहुत पसंद था.
  • When I was studying in the school, I would eat samosa with much interest.

Use of Would

अधिक संभावना व्यक्त करने के लिए भी Would का प्रयोग किया जाता है.

उदाहरण के लिए:

  • वह खेल रहा होगा.
  • He would be playing.
  • आज रविवार है तो स्कूल की छुट्टी ही होगी.
  • It is Sunday today, it would be a leave in the school.
  • जैसे ही फ़ोन की घंटी बजी मैंने कहा रामू होगा.
  • When the telephone rang, I said, “That would be Ramu”.

किसी से विनती या रिक्वेस्ट करते समय Would का प्रयोग Will के अधिक सभ्य रूप (Polite manner) में किया जाता है.

उदाहरण के लिए:

  • क्या आप मेरी इंग्लिश पढने में मदद करोगे?
  • Would you help me in reading English.
  • क्या आप म्यूजिक सिस्टम का आवाज थोडा कम करोगे?
  • Would you low the volume of the music system.

Would का प्रयोग इच्छा व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है.

उदाहरण के लिए:

  • मेरी इच्छा है कि मैं एक अच्छा डॉक्टर बनूँ
  • I wish, I would be a good doctor.
  • मेरी इच्छा है कि तुम एक अच्छे इंजीनियर बनो.
  • I wish, you would be a good engineer.

कई बार Would का प्रयोग वर्तमान काल के भूतकाल की कोरी कल्पना व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है.

उदाहरण के लिए:

  • अगर मैं मुंबई में होता तो मैं एक अभिनेता होता.
  • If I were in Mumbai, I would be an actor.
  • अगर मैं इंडिया टीम में होता तो, मैं कैप्टन होता.
  • If I were in India team, I would be a captain.

कई बार Would का प्रयोग Will के अर्थ में भी किया जाता है.

उदाहरण के लिए:

  • मुझे जयपुर में रहना बहुत अच्छा लगेगा.
  • I would love to live in Jaipur.
  • तुम यह नहीं मानोगी लेकिन यह सच है.
  • You would not believe this, but it is true.

प्राथमिकता या प्रेफेरेंस दिखाने के लिए भी Would का प्रयोग किया जाता है.

उदाहरण के लिए:

  • मैं भागने से ज्यादा मरना पसंद करूँगा.
  • I would rather die than flee.
  • मैं खाना बनाने से ज्यादा सोना पसंद करूँगा.
  • I would rather sleep than cook.

Would का प्रयोग सलाह देने के लिए भी किया जाता है.

  • मैं तुम्हे यह नौकरी छोड़ने की सलाह दूंगा.
  • I would advise you to leave this job.
  • मैं तुम्हे घर जाने की सलाह दूंगा.
  • I would advise you to go to school.

Would का प्रयोग Will के Past form में Indirect speech में किया जाता है.

  • He said, “I will go to school”.
  • He said that he would go to school.

पहचान : ता होगा , ती होंगी , ते होंगे

Rule : Sub + would + V1+ Obj

Affirmative (साधारण वाक्य)

Rule : Sub + would + V1+ Obj

  • आप उससे मिलते होंगे |
  • You would meet him.
  • वह कॉफ़ी पीता होगा |
  • He would drink coffee.
  • बच्चे रोज स्कूल जाते होंगे |
  • The children would go to school daily.
  • राम कविता को जानता होगा |
  • Ram would know Kavita.

Negative (नकारात्मक वाक्य)

  • वह तुम्हे प्यार नहीं करती होगी |
  • She would not love you.
  • आप उसे पसंद नहीं करते होगे |
  • You would not like her.
  • तुम्हारा भाई दवाई नहीं लेता होगा |
  • Your brother would not take medicine.
  • वे तुम्हे मदद नहीं करते होंगे |
  • They would not help you.

Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)

  • क्या वह शराब पीता होगा ?
  • Would he drink wine?
  • क्या बच्चे कविता पढ़ते होंगे ?
  • Would the children read poem?
  • वह रोज कहाँ जाती होगी ?
  • Where would she go daily?
  • अमेरिकन फ्रेंच क्यों नहीं बोलते होंगे ?
  • Why would Americans not speak French?

Use of Would

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.