Use of Should (Should का English Grammar में प्रयोग)

Ad:

https://www.hindisarkariresult.com/use-of-should/
Use of Should

Use of Should in Hindi / Should का English Grammar में प्रयोग

जिन वाक्यों के अंत में “चाहिए” आता है वहा पर should का प्रयोग होता है। लेकिन यहाँ पर ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर वाक्य के अंत में “चाहिए” आता है लेकिन उस वाक्य से इच्छा का बोध होता है तो वहाँ पर should का प्रयोग नही होता है।

उदाहरण के लिए:

मुझे बाइक चाहिये।

यहाँ पर should ka use नही होगा। क्योंकि यहाँ पर इच्छा जाहिर हो रही है। जहाँ पर इच्छा जाहिर होती है वह पर want ka use होता है।

Use of should in hindi (शुड का प्रयोग

अंग्रेजी मे should का प्रयोग चार जगाहों पर किया जाता है।

  1. advice (सलाह)
    किसी को सलाह देने और किसी से सलाह लेने के लिए।
    उदाहरण के लिए:
    “तुम्हें घर नही जाना चाहिए”। You should not go to home.
    “तुमको भोपाल जाना चाहिए।” You should go to Bhopal.
  2. Recommendation (सिफारिश)
    किसी से सिफारिश करना भी एक तरह की सलाह ही होती है अतः यहाँ भी Should का प्रयोग करना चाहिए.

उदाहरण के लिए:
“आपको यह विडियों देखना चाहिए।” You should watch this video.

  1. Obligation (जिम्मेदारी या कर्तव्य)
    जैसे, “हमे अपना काम करना चाहिए।” We should do our job.
  2. Expectations (उम्मीद)
    जैसे ” रोहित को खेल में जीतना चाहिए।” Rohit should win the game.

पहचान : ना चाहिए , नी चाहिए , ने चाहिए

Rule : Sub + should + V1+ Obj

Affirmative (साधारण वाक्य)

  • हम वहाँ समय पर पहुँचना चाहिए |
  • We should reach there on time.
  • उसे मेरे साथ अंग्रेजी बोलनी चाहिए |
  • He should speak English with me.
  • मुझे यह काम आज करना चाहिए |
  • I should do this work today.
  • उसे पैसे से मेरी मदद करनी चाहिए |
  • He should help me with money.

Negative (नकारात्मक वाक्य)

  • बच्चों को वहाँ नहीं जाना चाहिए |
  • The children should not go there.
  • आपको उससे बात नहीं करनी चाहिए |
  • You should not talk to him.
  • हमें यह किताब नहीं खरीदनी चाहिए |
  • We should not buy this book.
  • उन्हें यह काम नहीं करना चाहिए |
  • They should not do this work.

Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)

  • क्या बच्चों को अंग्रेजी सीखनी चाहिए ?
  • Should the children learn English?
  • हमें उससे कैसे मिलना चाहिए ?
  • How should we meet him?
  • उसे यह फिल्म क्यों नहीं देखनी चाहिए ?
  • Why should he not watch this movie?
  • मुझे अब कहाँ जाना चाहिए ?
  • Where should I go now?

Use of Should (Tense-wise)

Use of Should in Present Tense

Rule: Subject + Should + Verb ki first form + Object

Tense के Interrogative और Negative sentence में हमने जिस प्रकार rule को फाॅलो किया था उस तरह यहाँ भी फाॅलो करना है।

Examples:

  • तुम्हे कार पार्क करना चाहिए।
  • You should park car.
  • तुम्हे कार पार्क नही करना चाहिए।
  • You should not park car.
  • क्या तुम्हे कार पार्क करनी चाहिए?
  • Should you park car?
  • उसे गाना गाना चाहिए।
  • He should sings song.
  • हमे पढ़ना चाहिए।
  • We should Reading.
  • हमे नही पढ़ना चाहिए।
  • We should not Reading.
  • क्या हमे पढ़ना चाहिए?
  • Should we Reading?

Use of Should in Past Tense (चाहिए था)

Rule: Subject + Should + Have + Verb ki Third form + Object

Examples:

  • उसे भोपाल जाना चाहिए था।
  • He should have gone to Bhopal.
  • उसे भोपाल नही जाना चाहिए थी।
  • He should have not gone to Bhopal.
  • क्या उसे भोपाल जाना चाहिए था?
  • Should he have gone to Bhopal?
  • हमे घर साफ करना चाहिए था।
  • We should have cleaned home.
  • हमे घर साफ नही करना चाहिए था।
  • We should have not cleaned to home.
  • क्या हमे घर की सफाई करनी चाहिए थी?
  • Should we have cleaned to home?

Use of Should

Use of should in Future tense (होना चाहिए)

Rule: Subject + Should + Be+ Verb1 + Object

Examples:

  • उसे पुलिस मे होना चाहिए।
  • He should be in police.
  • क्या उसे पुलिस मे होना चाहिए?
  • Should be he in police?
  • उसे पुलिस मे नही होना चाहिए।
  • He should be not in police.
  • उसे राजनीति मे नही होना चाहिए।
  • He should be not in politics.
  • उसे राजनीति में होना चाहिए।
  • He should be in politics.
  • क्या उसे राजनीति में होना चाहिए?
  • Should be he in politics?
  • उसे डाॅक्टर बनना चाहिए।
  • He should be a doctor.
  • क्या उसे डाॅक्टर होना चाहिए?
  • Should be he a doctor?
  • उसे डाॅक्टर नही होना चाहिए।
  • He should be not a doctor.

Use of Should

इसे भी पढ़ें: Would का English Grammar में प्रयोग

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.