Use of Should have (Should have का प्रयोग)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/use-of-should-have/
Use of Should have

Use of Should have / Should have का English Grammar में प्रयोग

Should have का प्रयोग उन हिंदी वाक्यों में किया जाता है जिनके अंत में “ना चाहिए था” आता है. इस तरह के हिंदी वाक्यों का पहचानने का सबसे सरल उपाय ये है कि-

ये वाक्य इंगित करते हैं कि यह काम करना हमारा कर्तव्य था लेकिन काम नहीं किया गया.

जिस हिंदी वाक्य की क्रिया के अंत में “ना चाहिए था” लिखा रहता है, उस क्रिया का अनुवाद Should have में होगा.

सभी Subjects के साथ Should have का प्रयोग किया जाता हैं.

पहचान: ना चाहिए था

Rules:

Subject + should + have + V³ + Obj.

PersonSingularPlural
First Personमुझे खाना चाहिए था. I should have eaten.हमलोगों को खाना चाहिए था. We should have eaten.
Second Personआपको खाना चाहिए था. You should have eaten.आपलोगों को खाना चाहिए था. You should have eaten.
Third Personउसको / उसे / राम को खाना चाहिए था. He / She / It / Ram should have eaten.उनलोगों / लड़कों को खाना चाहिए था. They / The boys should have eaten.

Affirmative (साधारण वाक्य)

  • आपको उससे बात करनी चाहिए थी |(किये नहीं)
  • You should have talked to him.
  • हमें वहाँ जाना चाहिए था |(गये नहीं )
  • We should have gone there.
  • उन्हें गरीबो की मदद करनी चाहिए थी |(की नहीं)
  • They should have helped poor.

Negative (नकारात्मक वाक्य)

Use of Should have with Negative Sentences in Hindi
Rule:  Subject + should + not + have + V³ + Obj.

  • उसे शराब नहीं पीनी चाहिए थी |(लेकिन पीया)
  • He should not have drunk wine.
  • तुम्हे यह घडी नहीं बेचनी चाहिए थी |(लेकिन बेची)
  • You should not have sold this watch.
  • आपको उसे सब कुछ नहीं बताना चाहिए था |(लेकिन बताया )
  • You should not have told him everything.

Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)

Use of Should have with Interogative Sentences in Hindi
Rule: Should + Subject + (not) + have + V³ + Obj?

  • क्या मुझे उस पर विश्वास करना चाहिए था?(नहीं किया)
  • Should I have believed him?
  • क्या लोगों को नेताओ से कुछ उम्मीद करनी चाहिए थी ?(नहीं की)
  • Should the people have expected anything from the politicians?
  • हमें वहाँ कब पहुँचना चाहिए था ?(नहीं पहुँचे)
  • When should we have reached there?

Use of Should have with What When Why Where How etc. in Hindi

Rule: When / Why / How + should + Subject + (not) + have + V³ + Obj?

  • मुझे क्यों उससे बात करनी चाहिए थी?
  • Why should I have talked to him?
  • हमलोगों को कब वहाँ जाना चाहिए था?
  • When should we have gone there?
  • आपको कैसे कड़ी मेहनत करनी चाहिए थी?
  • How should you have worked hard?
  • आपको कब चाय पीनी चाहिए थी?
  • When should you have drunk tea?
  • आपलोगों को कैसे तेज दौड़ना चाहिए था?
  • How should you have run fast?

Use of Should have

इसे भी पढ़ें: Must have का प्रयोग

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.