Use of Could have (Could have का प्रयोग)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/use-of-could-have/
Use of Could have

Use of Could have / Could have का English Grammar में प्रयोग

Could have का प्रयोग उन हिंदी वाक्यों में किया जाता है जिनके अंत में “सकता था, सकती थी, सकते थे आदि” आता है. इस तरह के हिंदी वाक्यों का पहचानने का सबसे सरल उपाय ये है कि-

ये वाक्य इंगित करते हैं कि करता के अन्दर इस काम को करने की शक्ति थी लेकिन काम नहीं किया गया.

जिस हिंदी वाक्य की क्रिया के अंत में “सकता था, सकती थी, सकते थे” लिखा रहता है, उस क्रिया का अनुवाद Could have में होगा.

सभी Subjects के साथ Could have का प्रयोग किया जाता हैं.

Rules:
Subject + could + have + V³ + Obj.

PersonSingularPlural
First Personमैं खा सकता था. I could have eaten.हमलोग खा सकते थे. We could have eaten.
Second Personआप खा सकते थे. You could have eaten.आपलोग खा सकते थे. You could have eaten.
Third Personवह / राम खा सकता था. He / She / It / Ram could have eaten.वे लोग / लड़के खा सकते थे. They / The boys could have eaten.

पहचान : सकता था , सकती थी , सकते थे

संकेत : शक्ति थी लेकिन काम नहीं किया गया

Rule : Sub + could have + V3 + Obj

Affirmative (साधारण वाक्य)

  • वे यह मैच जीत सकते थे |(जीते नहीं)
  • They could have won this match.
  • वह यहाँ आ सकता था |(आया नहीं)
  • He could have come here.
  • आप उसे पढ़ा सकते थे |(पढाये नहीं)
  • You could have taught him.

Negative (नकारात्मक वाक्य)

Use of Could have with Negative Sentences in Hindi
Rule: Subject + could + not + have + V³ + Obj.

वह परीक्षा पास नहीं कर सकता था |(लेकिन पास किया)
He could not have passed the exam.
हम उससे आज नहीं मिल सकते थे |(लेकिन मिले)|
We could not have met him today.
मै यह काम पूरा नहीं कर सकता था |(लेकिन पूरा किया)
I could not have completed this work.

Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)

Use of Could have with Interogative Sentences in Hindi
Rule: Could + Subject + (not) + have + V³ + Obj?

क्या पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती थी ?(नहीं किया)
Could the police have arrested him?
क्या हम उसे यहाँ बुला सकते थे ?(नहीं बुलाये)
Could we have called him here?
क्या आप उसके सवाल का जवाब दे सकते थे ?(नहीं दिये)
Could you have answered his question?
तुम अंग्रेजी क्यों नहीं बोल सकते थे ?
Why could you not have spoken english?

Use of Could have with What When Why Where How etc in Hindi

Rule: When / Why / How + could + Subject + (not) + have + V³ + Obj?

  • मैं अंग्रेजी कैसे सीख सकता था?
  • How could I have learnt English?
  • हमलोग वहाँ कब रह सकते थे?
  • When could we have lived there?
  • आप तेज क्यों दौड़ सकते थे?
  • Why could you have run fast?
  • आप मछली क्यों खा सकते थे?
  • Why could you have eaten fish?
  • आपलोग वह क्रिकेट मैच कैसे देख सकते थे?
  • How could you have watched that cricket match?

Use of Could have

इसे भी पढ़ें: Should have का प्रयोग

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.