Past Perfect Continuous Tense (Hindi से English बनाने के Rules)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/past-perfect-continuous-tense/
Past Perfect Continuous Tense

Past Perfect Continuous Tense in English Grammar / हिंदी से English में अनुवाद करने के नियम

Present Perfect Continuous Tense की क्रिया से बीते हुए समय में कार्य जारी रहने का बोध होता है। Present Perfect Continuous Tense के वाक्यों में कार्य जारी रहने का समय दिया होता है। इस tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में रहा था, रही थी, रहे थे आदि शब्द आते हैं।

Rule of Translation

  • Past Perfect Continuous Tense के हिंदी वाक्यों का अनुवाद करते समय निश्चित समय के लिए since तथा अनिश्चित समय के लिए for का प्रयोग किया जाता है.
  • निश्चित समय (point of time) जैसे — since 10 O’clock, since Monday, since Morning, since 1984 etc.
  • अनिश्चित समय या समय की अवधि (period of time) जैसे — for two years, for three days, for one month, for two hours etc.

Example:

  • वे दोनों भाई दो घन्टे से अपने खेत में पानी दे रहे थे।
  • Those two brothers had been watering their field for two hours.
  • मैं सुबह से पार्क में टहलता रहा था।
  • I had been walking in the park since morning.
  • वह लडकी सन् 1995 से इस शहर में रह रही थी।
  • That girl had been living in this city since 1995.
  • आदि।

पहचान : ता आ रहा था , ती आ रही थी , ते आ रहे थे

Rule : Sub + had been + V4 + Obj

Note :

  • since – (निश्चित समय से)
  • since Monday – सोमवार से , since 1947 – 1947 से
  • for – (अनिश्चित समय से)
  • for two hours – दो घंटे से , for three years – तीन सालों से

Rules of Translation अनुवाद करने के नियम

  • इन वाक्यों का अनुवाद करते समय निश्चित समय के लिए since तथा अनिश्चित समय के लिए for का प्रयोग करते हैं।
  • निश्चित समय (point of time) दिखाने के लिए since का use करते हैं।
    जैसे: since 10 o’clock, since Monday, since morning, since 1980 etc.
  • अनिश्चित समय की अवधि (period of time) दर्शाने के लिये for का use करते हैं।
    जैसे: for two years, for three days, for one month, for two hours etc.

Formula:

Subject + had been + verb(ing form) + object(यदि हो) + since/for + time

Affirmative Sentences (साधारण वाक्य)

Formula:

Subject + had been + verb(ing form) + object(यदि हो) + since/for + time

  • वह एक घंटे से पत्र लिखती आ रही थी।
  • She had been writing a letter for an hour.
  • वे दस मिनट से फिल्म देखते आ रहे थे।
  • They had been watching a film for ten minutes.
  • मैं उससे सोमवार से मिलता आ रहा था।
  • I had been meeting him since Monday.
  • वे दो दिन से मैच खेलते आ रहे थे।
  • They had been playing a match for two days.

Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Formula:

Subject + had + not + been + verb(ing form) + object + since/for + time

  • वह चार बजे से काम नहीं करती आ रही थी |
  • She had not been doing work since 4 o’ clock.
  • आप उससे दो घंटे से बात नहीं करते आ रहे थे |
  • You had not been talking to him for two hours.

Interrogative Sentences Type 1(प्रश्नवाचक वाक्य)

जब वाक्य के शुरू में ‘क्या’ हो

Formula:

Had + subject + been + verb(ing form) + object + since/for + time

  • क्या शिक्षक दस मिनट से अंग्रेजी पढ़ाते आ रहे थे ?
  • Had the teacher been teaching English for ten minutes?
  • क्या वह तुमसे घंटों से बातें करती आ रही थी ?
  • Had she been talking to you for hours?
  • क्या आप सुबह से कॉफ़ी पीते आ रहे थे ?
  • Had you been drinking coffee since morning?
  • हम आधे घंटे से कहाँ जाते जा रहे थे ?
  • Where had we been going for half an hour?

Interrogative Sentences Type 2 (प्रश्नवाचक वाक्य)

जब वाक्य के बीच में question हो

Formula:

Question + had + subject + been + verb(ing form) + object + since/for + time

  • तुम पिछले हफ्ते से वहां क्या कर रहे थे?
  • What had you been doing there since last week?
  • उसे दस मिनट से कौन बुला रहा था?
  • Who had been calling him for ten minutes?
  • रजिया को छ: महीने से इंग्लिश कौन पढा रहा था?
  • Who had been teaching English to Razia for six months?
  • तुम एक घन्टे से कौन सी फिल्म देख रहे थे?
  • Which film had you been watching for one hour?
  • छ: महीने से इस बच्चे की देखभाल कौन कर रहा था?
  • Who had been caring of this child for six months?
  • वह दस बजे से कहां सो रहा था?
  • Where had he been sleeping since 10 o’clock?
  • दस मिनट से दरवाज़ा कौन खटखटा रहा था?
  • Who had been knocking the door for ten minutes?
  • वे एक घन्टे से इस पेड के नीचे क्या कर रहे थे?
  • What had they been doing under this tree for one hour?

इसे भी पढ़ें: Future Indefinite Tense (हिंदी से English बनाने के नियम)

Exercise for Practice:

  • वह दो घन्टे से स्टेज पर गाना गा रही थी।
  • दोनों भाई दो घन्टे से अपने खेत में पानी दे रहे थे।
  • प्रधान मंत्री जी एक घन्टे से स्टेज पर भाषण नहीं दे रहे थे।
  • वह उस स्कूल में सन् 2012 से नहीं पढ रहा था।
  • मेरे पिताजी दस मिनट से अखबार नहीं पढ रहे थे।
  • क्या तुम्हारी बहन सुबह से इस कमरे की सफाई कर रही थी?
  • क्या सूरज एक घन्टे से आकाश में चमक रहा था?
  • क्या पुलिस दो घन्टे से चोर का पीछा कर रही थी?
  • क्या तुम कई घन्टे से इसी कमरे में सो रहे थे?
  • क्या मज़दूर सुबह से कठिन नहीं परिश्रम कर रहे थे?
  • बाहर एक घन्टे से कौन चिल्ला रहा था?
  • तुम पिछले हफ्ते से वहां क्या कर रहे थे?
  • उसे दस मिनट से कौन बुला रहा था?
  • रजिया को छ: महीने से इंग्लिश कौन पढा रहा था?
  • तुम एक घन्टे से कौन सी फिल्म देख रहे थे?

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.