Future Indefinite Tense (Hindi से English बनाने के Rules)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/future-indefinite-tense/
Future Indefinite Tense

Future Indefinite Tense in English Grammar / हिंदी से English में अनुवाद करने के नियम

Future Indefinite Tense के हिन्दी वाक्यों को पढकर पता चलता है कि कार्य भविष्य में होगा। Future Indefinite Tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में गा, गे, गी, आदि शब्द आते हैं।

Example:

  • अब मैं घर जाऊँगा।
  • Now I shall go home.
  • आज वह स्कूल नहीं जायेगी।
  • She will not go to school today.
  • क्या पुलिस चोर का पीछा करेगी?
  • Will Police chase the thief?
  • आदि।

पहचान: वाक्य के अंत में  गा , गी , गे आदि आता है. 

Rule : Sub + will + V1+ Obj

Rules of Translation अनुवाद करने के नियम

  • सबसे subject पहले लिखते हैं।
  • इसके बाद will या shall subject के according लिखते हैं
  • फिर verb की first form लिखते हैं
  • इसके बाद अगर वाक्य में object हो तो उसे लिखते हैं।
  • Note: केवल Subject I और We के साथ shall का प्रयोग करते हैं। बाकि के साथ will का प्रयोग होता है।

Formula

Subject + will/shall + verb(1st form) + object + ……….

Affirmative Sentences (साधारण वाक्य)

  • मै उसे रुपये दूंगा।
  • I will give him money.
  • वह किताब खरीदेगा।
  • He will buy a book.
  • तुम उससे आज मिलोगे।
  • You will meet him today.
  • वह तुमसे शादी करेगी।
  • She will marry you.

Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Formula

Subject + will /shall + not + verb(1st form) + object + ……….

  • हम उसे नहीं पढ़ाएंगे।
  • We will not teach him.
  • वह तुमसे बात नहीं करेगी।
  • She will not talk to you.
  • बच्चे क्रिकेट नहीं खेलेंगे।
  • The children will not play cricket.
  • हम फ्रांस नहीं जायेंगे।
  • We will not go to France.

Interrogative Sentences Type 1 (प्रश्नवाचक वाक्य)

जब वाक्य की  शुरूवात ‘क्या’ से हो

Formula

Will/shall + subject + verb(1st form) + object + …………

  • क्या भारत यह मैच जीतेगा?
  • Will India win this match?
  • क्या पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं करेगी ?
  • Will the police not arrest him?
  • नितिन कॉफ़ी कब पियेगा?
  • When will Nitin drink coffee?
  • आप कल कहाँ जायेंगे?
  • Where will you go tomorrow?

Interrogative Sentences Type 1 (प्रश्नवाचक वाक्य)

जब वाक्य के बीच में question word हो

Formula

Question word + will/shall + subject + verb(1st form) + object + …………

  • अब तुम वहाँ जाकर क्या करोगे?
  • Now what will you do after going there?
  • अब इस बच्चे की देखभाल कौन करेगा?
  • Now who will take care of this child?
  • तुम इतना सारा काम कैसे निपटाओगे?
  • How will you handle so much work?
  • वह इस दलदल से बाहर कैसे आयेगा?
  • How will he come out of this swamp?
  • इन शरारती बच्चों को कौन धमकायेगा?
  • Who will scold these naughty children?
  • हम इस अँधेरी रात में बाहर कैसे जायेंगे?
  • How will we go out in this dark night?
  • आज रात वे कौन फिल्म देखेंगे?
  • Which film will they watch tonight?
  • वे दोनों फोन पर क्या बात करेंगे?
  • What will they talk on the phone?
  • अब तुम्हें इंग्लिश कौन पढायेगा?
  • Who will teach you English now?
  • मैं अकेला क्या करूँगा?
  • What shall I do alone?

Interrogative Negative Sentences (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)

Formula

Question word + will/shall + subject + not + verb(1st form) + object + ……….

Example:

  • क्या वह अब यहाँ नहीं आयेगा?
  • Will he not come here?
  • क्या ये लडकियाँ स्टेज पर गाना नहीं गायेंगी?
  • Will these girls not sing a song on the stage?
  • क्या वे अब खाना नहीं खायेंगे?
  • Will they not eat the food now?
  • क्या तुम सत्य नहीं बोलोगे?
  • Will you not speak the truth?
  • क्या अब तुमसे मिलने कोई नहीं आयेगा?
  • Will no one come to meet you?
  • तुम उससे बात क्यों नहीं करोगे?
  • Why will you not talk with her?
  • वह दिल्ली में क्यों नहीं रहेगा?
  • Why will he not live in Delhi?
  • तुम हमारे घर खाना क्यों नहीं खाओगे?
  • Why will you not eat the food at our home?
  • यह फिल्म कौन नहीं देखेगा?
  • Who will not watch this film?
  • तुम इस प्रोजेक्ट पर काम क्यों नहीं करोगे?
  • Why will you not work at this project?

इसे भी पढ़ें: Future Continuous Tense (हिंदी से English बनाने के नियम)

Exercise for Practice:

  • अब मैं खेलने जाऊँगा।
  • माताजी अब खाना बनायेंगी।
  • आज हमारे घर मंत्रीजी आयेंगे।
  • आज स्कूल में हम सब हॉकी खेलेंगे।
  • मैं यह बैग कभी नहीं उठाऊँगा।
  • कल हम उसकी पार्टी में नहीं जायेंगे।
  • तुम यह किताब कभी नहीं पढोगे।
  • क्या आज तुम्हारे घर भी मोदीजी आयेंगे?
  • क्या आज क्रिकेट मैच खेला जायेगा?
  • क्या तुम शराब पीना छोड़ दोगे?
  • तुम इतना सारा काम कैसे निपटाओगे?
  • शेर इस दलदल से बाहर कैसे आयेगा?
  • इन शरारती बच्चों ककी पिटाई मैं करूँगा?
  • हम इस अँधेरी रात में बाहर कैसे जायेंगे?

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.