Future Perfect Tense (Hindi से English बनाने के Rules)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/future-perfect-tense/
Future Perfect Tense

Future Perfect Tense in English Grammar / हिंदी से English में अनुवाद करने के नियम

Future Perfect Tense में हिन्दी वाक्यों के अन्त में चुकेगा, चुकेगी, चुकेंगे, चुकूँगा, या चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, आदि शब्द आते हैं। Future Perfect Tense में अनुवाद करते समय Subject के according, Helping verb “will have” / “shall have” के साथ verb की 3rd form का प्रयोग करते हैं।

दो खण्ड वाले वाक्य

Future Perfect Tense में कुछ वाक्य दो खण्ड वाले भी होते हैं। इसमें दो कार्यों का वर्णन होता है। इसमें एक कार्य के दूसरे कार्य से पहले समाप्त होने की संभावना होती है।
इसमें जिस कार्य के पहले समाप्त होने की संभावना होती है उसका अँग्रेज़ी में अनुवाद करते समय subject के साथ will have या shall have लगाकर verb की 3rd form का use करते हैं।
बाद में समाप्त होने वाले कार्य को Present Indefinite Tense में लिखते हैं।

Note: केवल Subject I और We के साथ Shall have का प्रयोग करते हैं। बाकि के साथ Will have का प्रयोग होता है।

Example:

  • वह अपना गृह कार्य पूरा कर चुकेगी/ चुकी होगी ।
  • She will have completed her homework.
  • उसके आने से पहले मैं यह किताब पढ चुकूँगा/ चुका हूँगा।
  • I shall have read this book before he comes.
  • मेरे घर पहुँचने से पहले वह गृह कार्य कर चुकेगी/ चुकी होगी ।
  • She will have done home work before I reach home.
  • दस बजने से पहले हम स्कूल पहुँच जायेंगे।
  • We shall have reached school before 10 o’clock.
  • मेरे स्कूल जाने से पहले वह अपने कपडे नहीं धो चुकेगी।
  • She will not have washed her clothes before I go to school.
  • उसके आने से पहले पिताजी अखबार पढ चुकेंगे।
  • The father will have read the newspaper before he comes.
  • आदि।

Recognition (पहचान):

Future Perfect Tense में हिन्दी वाक्यों के अन्त में चुकेगा, चुकेगी, चुकेंगे, चुकूँगा आदि शब्द आते हैं. इस तरह के वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद बनाते समय Helping verb “will have” “shall have” के साथ verb की 3rd form का use करते हैं.

पहचान : चुकेगा , चुकेगी , चुकेंगे, या चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे,

Rule : Sub + will have + V3 + Obj

Affirmative Sentences (साधारण वाक्य)

Formula

Subject + will/shall + have + verb(3rd form) + object + ……….

  • वह किताबे खरीद चुकेगा/ चुका होगा।
  • He will have bought the books.
  • हम मैच जीत चुकेंगे।
  • We will have won the match.
  • शिक्षक अंग्रेजी पढ़ा चुकेगा/ चुका होगा।
  • The teacher will have taught English.
  • वह तुमसे मिल चुकेगी/ चुकी होगी।
  • She will have met you.
  • सुबह होने से पहले हम आगरा पहुँच चुकेंगे/ चुके होंगे।
  • We shall have reached Agra before morning.
  • हम दस बजे तक दिल्ली पहुँच चुकेंगे।
  • We shall have reached Delhi by 10 o’clock.
  • मेरे स्टेशन पर पहुँचने से पहले ट्रेन आ चुकेगी/ चुकी होगी।
  • The train will have arrived before I reach the station.
  • तुम्हारे आने से पहले हम दोपहर का खाना खा चुकेंगे।
    We shall have taken lunch before you come.

Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Formula

Subject + will/shall +not + have + verb(3rd form) + object + ……….

  • हम उसे रुपये नहीं दे चुकेंगे।
  • We will not have given him money.
  • वह तुमसे नहीं मिल चुकेगी।
  • She will not have met you.
  • कविता गीत नहीं गा चुकेगी।
  • Kavita will not have sung the song.
  • नितिन हॉकी नहीं खेल चुकेगा।
  • Nitin will not have played hockey.
  • तुम्हारे सोने से पहले वे यहाँ नहीं आ चुकेंगे।
  • They will not have come here before you sleep.
  • वर्षा होने से पहले हम स्कूल नहीं जा चुकेंगे।
  • We shall not have gone to school before it rains.
  • राहुल दस बजे तक कॉलेज नहीं पहुँच चुकेगा।
  • Rahul will not have reached the college by 10 o’clock.

Interrogative Sentences Type 1 (प्रश्नवाचक वाक्य)

जब वाक्य की शुरूवात ‘क्या’ से हो

Formula

Will/Shall + subject + have + verb(3rd form) + object + …….

  • क्या आप उसे पढ़ा चुकेंगे ?
  • Will you have taught him?
  • क्या बच्चे हॉकी खेल चुकेंगे ?
  • Will the children have played hockey?
  • क्या पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकेगी ?
  • Will the police have arrested him?
  • क्या हम यह फिल्म देख चुकेंगे?
  • Will we have seen this film?
  • क्या उसके आने से पहले तुम यहां से जा चुकोगे?
  • Will you have gone from here before she comes?
  • क्या बरसात होने से पहले हम क्रिकेट खेल चुकेंगे?
  • Shall we have played the cricket before it rains?
  • क्या सूरज निकलने से पहले वह जाग चुकेगी?
  • Will she have awoken before the sun rises?

Interrogative Sentences Type 2 (प्रश्नवाचक वाक्य)

जब वाक्य के बीच में question हो

Formula:

Question + will/shall + subject + have + verb(3rd form) + object + ………

  • वह यह काम कब समाप्त कर चुकेगा ?
  • When will he have completed this work?
  • हम कहाँ पहुँच चुकेंगे?
  • Where will we have reached?
  • बन्दर के आने से पहले पंछी क्यों उड चुकेंगे?
  • Why will the birds have flown before the monkey comes?
  • मेरे आने से पहले तुम कहाँ चले जा चुकोगे?
  • Where will you have gone here before I come?
  • तुम्हारे आने से पहले राधा घर क्यों जा चुकेगी?
  • Why will Radha have gone home before you come?
  • तुम्हारे स्कूल जाने से पहले किताब कौन पढ चुकेगा?
  • Who will have read the book before you go to school?
  • मेरे कुछ कहने से पहले वह नाराज़ क्यों हो चुकेगी?
  • Why will she have become angry before I say something?
  • हम दस बजे तक जयपुर कैसे पहुँच चुकेंगे?
  • How shall we have reached Jaipur by 10 o’clock?

Interrogative Negative Sentences (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)

जब interrogative वाक्य में not भी आ रहा हो तो ऐसे वाक्यों को Interrogative Negative Sentences कहते हैं |

Formula:

Question + will/shall + subject + not + have + verb(3rd form) + object + ………

  • क्या पुलिस उसे गिरफ्तार नही कर चुकेगी?
  • Will the police not have arrested him?
  • क्या हम यह फिल्म नही देख चुकेंगे?
  • Will we not have seen this film?
  • मेरे आने से पहले तुम कहाँ नही चले जा चुकोगे?
  • Where will you not have gone here before I come?
  • तुम्हारे आने से पहले राधा घर क्यों नही जा चुकेगी?
  • Why will Radha not have gone home before you come?
  • तुम्हारे स्कूल जाने से पहले किताब कौन नही पढ चुकेगा?
  • Who will not have read the book before you go to school?
  • मेरे कुछ कहने से पहले वह नाराज़ क्यों नही हो चुकेगी?
  • Why will she not have become angry before I say something?

इसे भी पढ़ें: Future Perfect Continuous Tense (हिंदी से English बनाने के नियम)

Exercise for Practice:

  • रात होने तक राम यह कार्य निपटा चूका होगा।
  • सीता के आने से पहले गीता जा चुकी होगी।
  • उसके आने से पहले हम घर पहुँच चुकेंगे।
  • लखनऊ पहुँचने से पहले रात गुज़र चुकी होगी।
  • नफीसा के आने से पहले सलीम जा चूका होगा।
  • मेरे ऑफिस जाने से पहले मतुम खेल के आ चुके होगे।
  • सुबह होने से पहले हम दिल्ली पहुँच चुके होंगे।
  • हम दस बजे तक आगरा पहुँच चुकेंगे।
  • क्या उसके आने से पहले बारिश हो चुकेगी?
  • क्या बारिश होने से पहले उसका यार हँस चुका होगा?
  • दोपहर बाद वो लड़की कघर से निकल चुकी होगी?
  • वह यह किताब कब तक पढ चुकेगी?
  • रात होने से पहले हम यह फिल्म क्यों नहीं देख चुकेंगे?
  • पिताजी के जाने से पहले मैं गाना कैसे गा चुकूँगा?
  • तम्हारे आने से पहले मुझसे कौन मिल चुकेगा?

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.