Future Perfect Continuous Tense (Hindi से English बनाने के Rules)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/future-perfect-continuous-tense/
Future Perfect Continuous Tense

Future Perfect Continuous Tense in English Grammar / हिंदी से English में अनुवाद करने के नियम

Future Perfect Continuous Tense का हिंदी अर्थ “पूर्ण निरंतर भविष्यकाल” होता है. जब कोई क्रिया भविष्यकाल के किसी निश्चित समय से पहले या बहुत पहले शुरू होकर आने वाले समय में भी जारी रहेगी, ये दर्शाती है तो इसके लिए Future Perfect Continuous Tense का प्रयोग किया जाता है. इसके वाक्यों में कोई क्रिया भविष्य में कब से शुरू होकर जारी रहेगी इसका समय भी दिया रहता है.

Recognition (पहचान)

Future Perfect Continuous Tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूँगा आदि शब्द आते हैं.
Future Perfect Continuous Tense के वाक्यों में समय दिया रहता है जबकि Future Continuous Tense के वाक्यों में समय नहीं दिया होता है. यही इनके बीच में मुख्य अंतर है.

Example:

  • अध्यापक दस मिनट से अखबार पढ रहे होंगे।
  • The teacher will have been reading the newspaper for ten minutes.
  • माताजी 2 घन्टे से खाना बना रही होंगी।
  • The mother will have been cooking the food for two hours.
  • खिलाड़ी एक घन्टे से मैदान में क्रिकेट खेल रहे होंगे।
  • The players will have been playing cricket in the ground for an hour.
  • नेताजी एक घन्टे से स्टेज पर भाषण दे रहे होंगे।
  • The leader will have been delivering speech on the stage for an hour.
  • बच्चे सुबह से शोर नहीं मचा रहे होंगे।
  • The children will not have been making a noise since morning.

Formula

Subject + will/shall have been + verb(1st form)ing + object + time-reference

पहचान : ता आ रहा होगा , ती आ रही होगी , ते आ रहे होंगे

Affirmative Sentences (साधारण वाक्य)

Formula

Subject + will/shall have been + verb(1st form)ing + object + time-reference

  • वे दो दिन से मैच खेलते आ रहे होंगे।
  • They will have been playing the match from two days.
  • शिक्षक दस मिनट से अंग्रेजी पढ़ाते आ रहे होंगे।
  • The teacher will have been teaching English from ten minutes.
  • बच्चे दस मिनट से फिल्म देखते आ रहे होंगे।
  • The children will have been watching the film from ten minutes.
  • वह सोमवार से तुमसे मिलती आ रही होगी।
  • She will have been meeting you from Monday.
  • हम छ: महीने से उसकी किताब पढ़ रहे होंगे।
  • We shall have been reading his/her book for six months.
  • रानी सुबह से एक सुन्दर गीत गा रही होगी।
  • Rani will have been singing a sweet song since morning.

Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

जिन वाक्यों में ‘not’ या ‘नहीं’ होता है उन्हें negative sentences कहा जाता है।

Formula

Subject + will/shall + not + have been + verb(1st form)ing + object + time-reference

  • वह चार बजे से काम नहीं करती आ रही होगी |
  • She will not have been doing work since 4 o’ clock.
  • आप उससे दो घंटे से बात नहीं करते आ रहे होंगे |
  • You will not have been talking to him for two hours.
  • बच्चे सुबह से खेल नहीं रहे होंगे |
  • The children will not have been playing since morning.
  • वह छ: महीने से स्कूल नहीं जा रहा होगा |
  • He will not have been going to school for six months.
  • हम सोमवार से स्कूल नहीं जा रहे होंगे |
  • We shall not have been going to school since Monday.
  • हम एक बजे से पढाई नहीं कर रहे होंगे |
  • We shall not have been studying since 1 O’clock.
  • हम कई दिन से क्रिकेट नहीं देख रहे होंगे |
  • We shall not have been watching cricket for many days.
  • माली दो बजे से पौधों को पानी नहीं दे रहा होगा |
  • The gardener will not have been watering to the plants since 2 O’clock.

Interrogative Sentences Type 1 (प्रश्नवाचक वाक्य)

जब वाक्य की शुरूवात ‘क्या‘ से हो।

Formula

Will/Shall + subject + have been + verb(ing form) + object + since/for + time

  • क्या वह घंटो से तुमसे बात करती आ रही होगी ?
  • Will she have been talking to you from hours?
  • क्या आप सुबह से कॉफ़ी पीते आ रहे होंगे ?
  • Will you have been drinking coffee from morning?
  • क्या वे पांच मिनट से यह काम करते आ रहे होंगे ?
  • Will they have been doing this work from five minutes?
  • क्या वह अगले साल से हॉकी खेलता आ रहा होगा ?
  • Will he have been playing hockey from next year?
  • क्या शिक्षक उसे मंगलवार से पढ़ाते आ रहे होंगे ?
  • Will the teacher have been teaching him from Tuesday?
  • क्या सुरेश एक घन्टे से छत पर पतंग उडा रहा होगा?
  • Will Suresh have been flying the kite on the roof for one hour?

Interrogative Sentences Type 2 (प्रश्नवाचक वाक्य)

जब वाक्य के बीच में question हो।

Formula

Question Word + will/shall + subject + have been + verb(ing form) + object + since/for + time

  • लडकियाँ सुबह से कमरे में क्या कर रहे होंगी?
  • What will the girls have been doing in the room since morning?
  • खिलाड़ी एक घन्टे से क्यों खेल रहे होंगे?
  • Why will the players have been playing for one hour?
  • पता नहीं एक घन्टे से वह कैसे पढ़ रहा होगा?
  • I don’t know how will he have been studying for one hour?
  • इस कक्षा में विद्यार्थियों को सुबह से कौन पढा रहा होगा?
  • Who will have been teaching in this class since morning?
  • रमेश कई महीनों से इस कम्प्यूटर पर अभ्यास कैसे कर रहा होगा?
  • How will Ramesh have been practicing on this computer for many months?
  • ड्राइवर एक घन्टे से कार क्यों चला रहा होगा?
  • Why will the driver have been driving the car for one hour?
  • ये लडकियाँ दो साल से कौन से स्कूल में पढ रही होंगी?
  • In which school will these girls have been studying for two years?

Interrogative Negative Sentences (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)

जब interrogative वाक्य में not भी आ रहा हो तो ऐसे वाक्यों को Interrogative Negative Sentences कहते हैं |

Formula: जब वाक्य की शुरूवात ‘क्या’ से हो।

Will/Shall + subject + not + have been + verb(ing form) + since/for + time

Formula: जब वाक्य के बीच में question हो।

Question Word + will/shall + subject + have been + verb(ing form) + object + since/for + time reference

  • क्या शाम से आसमान में सितारे नहीं चमक रहे होंगे?
  • Will the stars not have been shining in the sky since morning?
  • क्या शहर में दो घन्टे से बरसात नहीं हो रही होगी?
  • Will it not have been raining in the city for two hours?
  • वह कई दिन से उस लडके से बात क्यों नहीं कर रहा होगा?
  • Why will he not have been talking to that boy for many days?
  • इस स्कूल में कौनसा अध्यापक कई दिन से नहीं आ रहा होगा?
  • Which teacher will not have been coming in this school for many days?
  • राहुल दो दिन से ऑफिस क्यों नहीं जा रहा होगा?
  • Why will Rahul not have been going to office for two days?
  • तुम दो दिन से अपनी जरूरत का सामान क्यों नहीं खरीद रहे होंगे?
  • Why will you not have been buying your needed things for two days?
  • पुलिस सुबह से चोर का पीछा क्यों नहीं कर रही होगी?
  • Why will the police not have been running after the thief since Morning?
  • रश्मि 1 बजे से अपना गृह कार्य क्यों नहीं कर रही होगी?
  • Why will Rashmi not have been doing her homework since 1 O’clock?

Read: Active & Passive Voice in English Grammar

Exercise for Practice:

  • सोहन एक घन्टे से स्विम्मिंग पूल में नहा रहा होगा।
  • व्यापारी एक हफ्ते से यात्रा कर रहा होगा।
  • सात साल की एक सुन्दर लडकी सुबह से टफूल बेच रही होगी।
  • उनमें से एक लडका मैदान में दौड़ रहा होगा।
  • हमारे पड़ोस की एक लडकी दो दिन से टहलने नहीं जा रही होगी।
  • सूरज सुबह से बादलों में नहीं छुप रहा होगा।
  • क्या शाहरुख़ खान कल मुंबई जा रहा होगा?
  • मिस्टर शर्मा एक घन्टे से कहाँ टहल रहे होंगे।
  • क्या वह भिखारी सुबह से उस कालोनी में भीख नहीं मांग रहा होगा?
  • क्या लड़की दो घन्टे से स्टेज पर डांस कर रही होगी?

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.