Famous Mosque Delhi Hindi दिल्ली की प्रमुख मस्जिदें

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com
Famous Mosque Delhi Hindi

Famous Mosque Delhi Hindi / दिल्ली की प्रमुख मस्जिदें / Famous Mosques of Delhi in Hindi

मस्जिद अरबी का शब्द है जिसका अर्थ है “नमाज पढने की जगह”. इसे मसीत भी कहा जाता है. इधर दिल्ली की ठेठ बोली में इसे महजिद भी कहते हैं. सामान्यत: इस स्थान पर एक भवन का निर्माण किया जाता है, जिसके आंगन या चबूतरे पर नमाज अदा की जा सके.

धार्मिक विश्वास के अनुसार मस्जिद बनवाने वाले व्यक्ति को इसके परिसर में एक भवन मिलता है. विशालता, भव्यता, और वास्तुकला की दृष्टि से लाल किले के पश्चिम में कोई एक किलोमीटर की दुरी पर भोजाला पहाड़ी के अवशेषों पर तीन द्वारों वाली (पूर्व, उत्तर, दक्षिण) जामा मस्जिद की बुनियाद शाहजंहा के शासनकाल में 1650 में रखी गयी और इसको बनने में 6 साल लगे. जनधारणा के अनुसार किसी काल में भोजाला पहाड़ी के पूर्व में यमुना बहती थी और यह पवित्र तीर्थ स्थल था

इसे भी पढ़ें: जामा मस्जिद में बारे में विस्तृत जानकारी

दिल्ली में बादशाह और अमीरों द्वारा निर्मित मस्जिदें प्रमुख स्थानों पर है. फ़तेहपुरी मस्जिद 1650 ई में शाहजहाँ की बेगम नबाब फतेहपुरी ने बनवाई

फैजबाज़ार की अकबराबादी मस्जिद 1650 ई में शाहजहाँ की दूसरी बेगम नबाब अकबरी ने बनवाई

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के 10 प्रसिद्द गुरूद्वारे

शाहजहाँ की तीसरी बेगम सरहिंदी बेगम ने 1650 में लाहौरी दरवाजे के पास सरहिंदी मस्जिद बनवाई.

Famous Mosque Delhi Hindi

मस्जिद नवाब औरंगाबादी सन 1703 में औरंगजेब की बेगम ने बनवाई. जिन अल मस्जिद औरंगजेब की बहन ने 1760 में नदी के तट पर बनवाई.

रौशन-अल-दुल्लाह (मोहम्मद शाह के बड़े अमीर) ने 1721 में घंद्नी चौक की सुनहरी मस्जिद का निर्माण करवाया.

दरीबे की शरीफ-उद्-दौला की मस्जिद 1722 ई में बनी

कश्मीरी गेट की मस्जिद नवाब सुजान खान की बेगम फर्क-अल-निसा ने 1728 में बनवाई

सूफी संत अपनी आध्यात्मिक पहचान का सिक्का लोगों पर जमा चुके थे. धर्मांतरण के कारण बढ़ी हुयी संख्या को अब नई मस्जिदों की जरुरत थी इसलिए शहर के विभिन्न भागों में अनेक मस्जिदें बनीं. कुछ के लिए मंदिरों की सामग्री का प्रयोग किया गया. कुछ मस्जिदों के नाम व्यक्तिवाचक तो कुछ गूढ़ या भाववाचक बनें. Famous Mosque Delhi Hindi

दिल्ली की प्रमुख मस्जिदें (Famous Mosques of Delhi)

दिल्ली की कुछ मस्जिदों के नाम निम्न हैं जिन्हें मोहल्ले के अमीर मनसबदारों, व्यापारियों तथा दस्तकारों ने बनवाया जैसे:

  • मस्जिद अनारकली
  • मस्जिद खजूर मस्जिद आमवाली
  • खजूरी
  • मस्जिद जंगले वाली
  • मस्जिद सुनहरी
  • मस्जिद काली खिड़की
  • मस्जिद पतली
  • मस्जिद ऊँची
  • मस्जिद काला खां
  • नीर मस्जिद
  • मस्जिद तेवर खां
  • मस्जिद फकर-उल
  • मस्जिद शेरशाह
  • मस्जिद शौकत अली
  • मस्जिद शाह गुल
  • मस्जिद घटा
  • मस्जिद पंखे वाली
  • मस्जिद बेगम पुल
  • मस्जिद कमाली जमाली आदि

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के सबसे प्राचीन मंदिर

शहर के पुरातत्व विभाग द्वारा 20वी सदी के आरम्भ में किये सर्वेक्षण के अनुसार यहाँ 410 ढाँचे थे. शहरी भाग में बनी 202 मस्जिदें 1639-1857 के बीच बनी थी Famous Mosque Delhi Hindi

शहर के बाहर बसने वाली आबादियों में सन 1947 के बाद सैकड़ों मस्जिदों का निर्माण हुआ है जहाँ लाऊडस्पीकर की सहायता से अजान की आवाज लोगों के कानों में डाली जाती है

Famous Mosque Delhi Hindi

Ad:

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.