Dhirubhai Ambani Success Story Hindi (धीरुभाई अंबानी की सफलता का मंत्र)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/dhirubhai-ambani-success-story-hindi/
Dhirubhai Ambani Success Story Hindi

Dhirubhai Ambani Success Story Hindi / कैसे एक छोटे से कमरे और 2 स्टाफ से शुरू करके धीरुभाई अंबानी ने इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया

Dhirubhai Ambani success story hindi: धीरुभाई अम्बानी, एक ऐसा नाम, एक ऐसा शख्स जिसकी सफलता की मिसाल ऐसी है कि उसके सामने बड़ी से बड़ी परीकथाएँ भी बेमानी सी लगती हैं. क्या कोई सोच सकता है कि एक सामान्य निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मा बच्चा जिसके पिता एक स्कूल में हेडमास्टर थे और जो बचपन में पढाई में भी औसत था, आगे जाकर इतना बड़ा उद्योगपति बनेगा कि उसकी मिसालें दी जायेंगी?, उसके ऊपर किताबें लिखी जायेंगी, फ़िल्में बनायीं जाएँगी और यही नहीं मैनेजमेंट के कॉलेजों में उसके बारे में पढाया जायेगा?

दोस्तों आज हम जिस शख्स की बात करने जा रहे हैं वो हैं भारत के self made billionaire, महान उद्योगपति धीरुभाई अम्बानी.

जन्म और शुरुवाती जीवन

बड़ा सोचो, तेजी से सोचो, आगे की सोचो, कल्पना पर किसी का एकाधिकार नहीं होता”. ऐसा कहना था रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव रखने वाले धीरूभाई अंबानी का. आज ही के दिन 28 दिसंबर 1932 को उनका जन्म गुजरात के जूनागढ़ ज़िले के एक छोटे से गांव चोरवाड़ में हुआ था. उनका पूरा नाम धीरजलाल हीराचंद अंबानी था. आज उनके द्वारा खड़ा किया हुआ बिजनेस उनके दोनों पुत्र मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी संभाल रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने कैसे अपने बिजनेस की शुरुआत की और कैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारत की सबसे बड़ी इंडस्ट्री बना दिया. Dhirubhai Ambani Success Story Hindi

व्यवसायिक सफर की शुरूआत

धीरूभाई अंबानी का पढाई में मन नहीं लगा और घर की आर्थिक कठिनाई को देखते हुए उन्होंने कम उम्र से ही छोटे-मोटे काम करने शुरू कर दिए थे. पढ़ाई छोड़ने के बाद पहले पहल धीरूभाई ने फल और नाश्ता बेचने का काम शुरू किया, लेकिन कुछ खास फायदा नहीं हुआ. उन्होंने दिमाग लगाया और गांव के नजदीक स्थित धार्मिक पर्यटन स्थल गिरनार में पकोड़े बेचने का काम शुरू कर दिया. यह काम पूरी तरह आने वाले पर्यटकों पर निर्भर था, जो साल के कुछ समय तो अच्छा चलता था बाकि समय इसमें कोई खास लाभ नहीं था. धीरूभाई ने इस काम को भी कुछ समय बाद बंद कर दिया. बिजनेस में मिली पहली दो असफलताओं के बाद उनके पिता ने उन्हें नौकरी करने की सलाह दी.

धीरूभाई अंबानी ने 16 वर्ष की उम्र में अपनी 10वीं कक्षा पास की और साल 1949 में 17 साल की उम्र में पैसे कमाने के लिए वो अपने भाई रमणिकलाल के पास यमन के एडन चले गए. यहां उन्होंने 200 रुपये प्रति महीने में गैस स्टेशन पर अटेंडेंट के पद पर नौकरी की.

यमन से भारत आगमन

कुछ साल नौकरी करने के बाद वह भारत वापस लौटे और 50,000 रुपये और दो सहायकों के साथ अपने बिजनेस की शुरुआत की. अपने पहले बिजनेस की शुरुआत के लिए धीरूभाई ने 350 वर्ग फुट का कमरा, एक मेज, तीन कुर्सी, दो सहयोगी और एक टेलीफोन के साथ की थी. Dhirubhai Ambani Success Story Hindi

बिजनेस में सफलता

कुछ दिनों तक बाजार को करीब से देखने के बाद धीरूभाई को यह समझ में आ गया कि भारत में पोलिस्टर की मांग सबसे ज्यादा है और विदेशों में भारतीय मसालों की. बिजनेस का आइडिया उन्हें यहीं से आया.

इसे भी पढ़ें: जीवन में सफल होने के लिए रतन टाटा के अनमोल विचार

उन्होंने दिमाग लगाया और एक कंपनी रिलायंस कॉमर्स कॉरपोरेशन की शुरुआत की, जिसने भारत के मसाले विदेशों में और विदेश का पोलिस्टर भारत में बेचने की शुरुआत कर दी. साल 2000 के दौरान ही अंबानी देश के सबसे रईस व्‍यक्ति बनकर भी उभरे थे.

एक छोटे से कमरे से करोड़ों की रिलायंस इंडस्ट्रीज खड़ा कर देने वाले धीरूभाई अंबानी ने 6 जुलाई 2002 को दुनिया को अलविदा कह दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब उनकी मौत हुई तब तक रिलायंस 75 हजार करोड़ की कंपनी बन चुकी थी. Dhirubhai Ambani Success Story Hindi

पारिवारिक व्यक्ति

धीरूभाई अंबानी के बारे में कहा जाता है उन्हें पार्टी करना बिल्कुल पसंद नहीं था. वह हर शाम अपने परिवार के साथ बिताते थे. उन्हें ज्यादा ट्रैवल करना भी पसंद नहीं था. विदेश यात्राओं का काम ज्यादातर वह अपनी कंपनी के अधिकारियों पर टाल देते थे. वह तब ही ट्रैवल करते थे, जब ऐसा करना उनके लिए अनिवार्य हो जाता था. इंडिया टुडे मैगजीन ने एक अपने एक लेख में लिखा है कि धीरूभाई अंबानी हर रोज 10 घंटे काम करते थे. मैगजीन के मुताबिक धीरूभाई कहते थे, ” जो भी यह कहता है कि वह 12 से 16 घंटे काम करता है. वह या तो झूठा है या फिर काम करने में काफी धीमा है

हमने सभी तस्वीरें फेसबुक से ली हैं

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.