Vakyansh Ek Shabd-28 (प से शुरू होने वाले वाक्यांश)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/vakyansh-ek-shabd-28/

Vakyansh Ek Shabd-28 / प से शुरू होने वाले वाक्यांश के लिए एक शब्द

वाक्यांश के लिए एक शब्द

अपनी बात को सही और संक्षिप्त रूप से रखना एक कला है. भाषा को सुंदर, आकर्षक और प्रभावशाली बनाने के लिए हर भाषा में कुछ ऐसे शब्द होते हैं जो किसी एक वाक्य के स्थान पर इस्तेमाल किये जा सकते हैं. ऐसा लेख को प्रभावशाली और संक्षिप्त बनाने के लिए किया जाता है. हिन्दी भाषा में भी कई शब्दों के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाते हैं। अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग करके भाषा की सुदृढ़ता, और भावों की गम्भीरता रखते हुये एक चुस्त शैली में कोई लेख या पद लिख सकते हैं.

अतः जब अनेक शब्दों के स्थान पर केवल एक शब्द का प्रयोग किया जाए तो उसे वाक्यांश (Vakyansh) के लिए एक शब्द या अनेक शब्दों के लिए एक शब्द कहते हैं

उदाहरण 1: तुम उस औरत से क्या बात कर रहे थे जिसका पति मर चुका है?

वाक्यांश (Vakyansh) के लिए एक शब्द: तुम उस विधवा औरत से क्या बात कर रहे थे?

इस उदाहरण में जिसका पति मर चुका हो” इस वाक्यांश के लिए एक शब्द विधवा” शब्द का प्रयोग किया गया है. आप देख सकते हैं कि इससे वाक्य ज्यादा सुन्दर और संक्षिप्त हो गया है.

उदाहरण 2: तुम उस पत्रिका को क्यों नहीं मंगाते जो महीने में एक बार आती है?

वाक्यांश (Vakyansh) के लिए एक शब्द: तुम उस मासिक पत्रिका को क्यों नहीं मंगाते?

इस उदाहरण में “जो महीने में एक बार आती है” इस वाक्यांश के लिए एक शब्द “मासिक” शब्द का प्रयोग किया गया है. Vakyansh Ek Shabd-28

प से शुरू होने वाले वाक्यांश (Vakyansh) के लिए एक शब्द

वाक्यांश या शब्द-समूह शब्द
अपने पद से हटाया हुआ पदच्युत
अपने को पंडित मानने वाला पंडितम्मन्य
पंडितों में पंडित महापंडित/ पंडितरा
पथ का प्रदर्शन करने वाला पथ प्रदर्शक
जिसमें पाँच कोने हों पंचकोण
जो दृष्टि के क्षेत्र से परे हो परोक्ष
जो परायों का अर्थ (हित) चाहता है परमार्थी
जो अपने पथ से भटक गया हो पथभ्रष्ट
प्राण देने वाली औषधि प्राणदा
पाप या अपराध करने पर दोषमुक्त होने के लिए किया जाने वाला धार्मिक या शुभ कार्य प्रायश्चित
जो देखने में प्रिय हो प्रियदर्शी
जो प्रिय बोलता हो प्रियवादी
प्रिय बोलने वाली स्त्री प्रियंवदा
जो दूसरे के अधीन हो पराधीन
जो प्रशंसा के योग्य हो प्रशंसनीय
ऐतिहासिक युग के पूर्व का प्रागैतिहासिक
वह स्त्री जिसको पति ने त्याग (छोड़) दिया हो परित्यक्ता
जो दूसरों का भला चाहने वाला हो परार्थी
पानी में डूबकर चलने वाली नाव पनडुब्बी
जो दूसरों का उपकार करने वाला हो परोपकारी
जो उक्ति बार-बार कही जाये पुनरुक्ति
जो किसी का प्रतिनिधित्व (किसी की जगह काम) करता है प्रतिनिधि
वह शासन प्रणाली जिसमें जन साधारण का शासन हो प्रजातंत्र
जो शीघ्र किसी बात या युक्ति को सोच ले प्रत्युत्पन्नमति
शरीर के एक पार्श्व का लकवा पक्षाघात
अपने पति के प्रति अनन्य अनुराग रखने वाली स्त्री पतिव्रता
पिता की हत्या करने वाला पितृहंता
पिता का पिता पितामह
पिता के पिता का पिता प्रतितामह
जिसकी बाँहें अधिक लंबी हो प्रलंबबाहु
दूसरों के आश्रय में रहने वाला पराश्रयी
जो पृथ्वी से सम्बंधित हो पार्थिव
जिसके आर-पार देखा जा सके पारदर्शी
आटा पीसने वाली स्त्री पिसनहारी
पीने की इच्छा पिपासा
जो पिंड से जनमता है पिंडज
पिता से प्राप्त की हुई (सम्पत्ति) पैतृक
आँखों के समक्ष प्रत्यक्ष
जो अपनी मातृभूमि छोड़ विदेश में रहता हो प्रवासी
प्रयोग में लाने योग्य प्रयोजनीय
किसी टूटी-फूटी वस्तु का पुनर्निर्माण पुनर्निर्माण
जो पांचाल देश की हो पांचाली
पर्वत की कन्या पार्वती
कही हुई बात को बार-बार कहना पिष्टपेषण
बच्चे को जन्म देने वाली स्त्री प्रसूता
जो पहरा देने वाला हो प्रहरी
उपकार के प्रति किया गया उपकार प्रत्युपकार
किसी आरोप के उत्तर में किया जाने वाला आरोप प्रत्यारोप
लौटकर आया हुआ प्रत्यागत
वह नायिका जिसका पति विदेश जाने को हो प्रवत्स्यपतिका
वह स्त्री जिसका पति प्रोषित (परदेश गया) हो प्रोषितपतिका
जो पूछने योग्य हो प्रष्टव्य
वह जिससे प्रेम किया जाये प्रेमपात्र
समान रूप से आगे बढ़ने की चेष्टा प्रतिस्पर्द्धा
जिसमें प्रतिभा है प्रतिभावान
जो प्रणाम करने योग्य हो प्रणच्य
जो मुक़दमें का प्रतिवाद करे प्रतिवादी/मुद्दालेह

Vakyansh Ek Shabd-28

इसे भी पढ़ें: ऊ से शुरू होने वाले वाक्यांशों के लिए एक शब्द

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.