Units Matrak Hindi (माप तौल के विभिन्न मात्रक)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/units-matrak-hindi/
Units Matrak Hindi

Units Matrak Hindi / माप तौल के विभिन्न मात्रक / Various Units of Measurement

किसी भी चीज को मापने के लिए जिस मापन यंत्र का प्रयोग किया जाता है उसे मात्रक कहते हैं. मात्रक या इकाई (unit) किसी भौतिक राशि की एक निश्चित मात्रा को कहते हैं जो परिपाटी या/और नियम द्वारा पारिभाषिक एवं स्वीकृत की गई हो तथा जो उस भौतिक राशि के मापन के लिए मानक के रूप में प्रयुक्त होती हो। उस भौतिक राशि की कोई भी अन्य मात्रा इस ‘इकाई’ के एक गुणक के रूप में व्यक्त की जाती है। Units Matrak Hindi

उदाहरण के लिए लम्बाई एक भौतिक राशि है। लम्बाई को मापने के लिए ‘मीटर’ मात्रक का प्रयोग किया जाता है जो एक निश्चित पूर्वनिर्धारित दूरी के बराबर होता है। जब हम कहते हैं कि अमुक दूरी ’10 मीटर’ है तो इसका अर्थ है कि उक्त दूरी १ मीटर के 10 गुना है।

राशि मात्रक
लम्बाई मीटर
द्रव्यमान किलोग्राम
समय सेकंड
कार्य तथा ऊर्जा  जूल
विद्दुत धारा   एम्पीयर
उष्मागतिक ताप  केल्विन
ज्योतितीव्रता केंडिला
कोण  रेडियन
ठोसकोण स्टेरेडियन
बल न्यूटन
क्षेत्रफल वर्गमीटर
आयतन  घनमीटर
चाल मीटर/सेकंड
कोणीय वेग रेडियन/सेकंड
आवर्ति  हर्ट्ज़
जड़त्व आघूर्ण  किलोग्राम वर्गमीटर
संवेग किलोग्राम-मीटर/सेकंड
कोणीय संवेग किलोग्राम वर्ग मीटर/सेकंड
दाब पास्कल
शक्ति वाट
पृष्ठ तनाव न्यूटन/मीटर
श्यानता न्यूटनसेकंड/वर्गमीटर
ऊष्मा चालकता  वाट/मीटर/डिग्री सेंटीग्रेट
विशिष्ट ऊष्मा जूल/किलोग्राम/केल्विन
विद्दुत आवेश कूलाम
विभवान्तर वोल्ट
विद्दुत प्रतिरोध ओम
विद्दुत धारिता फैरड
प्रेरक  हेनरी
चुम्बकीय-फ्लसक  बेवर
ज्योति-फ्लक्स  लयुमेन
प्रदीप्त घनत्व लक्स
प्रकाशतरंगदैधर्य  ऐग्स्त्राम
आवेग न्यूटन-सेकंड
प्रकाशीय दूरी प्रकाशवर्ष

इसे भी पढ़ें: भौतिक विज्ञान की महत्वपूर्ण खोजें और उनके आविष्कारक

मात्रकों का एक पद्धति से दूसरी पद्धति में परिवर्तन

एक इंच2.54 सेण्टीमीटरएक गज0.91 मीटर
एक फुट0.30 मीटरएक मील1.60 किलोमीटर
एक फैदम1.8 मीटरएक चेन20.11 मीटर
एक नॉटिकल मील1.85 किलोमीटरएक ऐंग्स्ट्राम10-10 मीटर
वर्ग इंच6.45 वर्ग सेण्टीमीटरवर्ग फुट0.09 वर्गमीटर
वर्ग गज0.83 वर्गमीटर्एकड़104 वर्गमीटर
वर्ग मील2.58 वर्ग किलोमीटरघन इंच16.38 घन सेण्टीमीटर
घन फुट0.028 घन मीटरघन यार्ड0.76 घन मीटर
एक लीटर1000 घन सेण्टीमीटरएक पिन्ट0.56 लीटर
एक ग्रेन64.8 मिलीग्रामएक ड्रेम1.77 ग्राम
एक ओन्स28 ग्रामएक पाउण्ड0.45 किलोग्राम
एक डाइन10-5 न्यूटनफाउण्डल0.13 न्यूटन
अर्ग10-7 जूलअश्वशक्ति746 वाट
एक नॉटिकल मील6080 फीटएक फैदम6 फीट
एक मील8 फर्लांगएक मील5280 फीट
एक फुट12 इंचएक गज3 फीट
37° सेण्टीग्रेड98.6° फारेनहाइट50° सेण्टीग्रेड122° फरेनहाइट
-40° फारेनहाइट-40° सेण्टीग्रेड32° फारेनहाइट0° सेण्टीग्रेड

Units Matrak Hindi

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.