Love Your Family Hindi (क्यों बहुत जरुरी है परिवार को समय देना)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/love-your-family-hindi/
Love Your Family Hindi

Love Your Family Hindi / क्यों बहुत जरुरी है परिवार को समय देना / Why is it necessary to spend time with your family

मेरी शादी के 25 साल के बाद मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं एक औरत को बाहर डिनर और मूवी के लिए ले जाऊं. उसने मुझसे कहा कि-

“मैं तुमसे प्यार करती हूं लेकिन मैं जानती हूं कि वो औरत भी तुमसे बहुत प्यार करती है और तुम्हारे साथ कुछ वक्त बिताना चाहती है”.

वह दूसरी औरत जिसे मेरी बीवी बाहर ले जाने के लिए कह रही थी वह मेरी माँ  थी.  मेरी मां जो पिछले 20 सालों से  विधवा थी.  इन पिछले 20 सालों में मैं अपने काम में और अपने तीन बच्चों में इतना बिजी हो गया था कि मैंने उनके लिए कभी क्वालिटी टाइम नहीं निकाला. सुबह सुबह मुझे दफ्तर के लिए निकलना पड़ता था और रोजाना आने में मुझे देर होती थी. कभी थोड़ा टाइम भी मिला तो बीवी और बच्चों में इतना मशगूल रहा कि उनके लिए टाइम नहीं निकाल पाया. Love Your Family Hindi

उस शाम को मैं जल्दी ऑफिस से आया और सीधा मां के कमरे में गया. मैंने उनको बोला ” चलो मम्मी आज बाहर डिनर करेंगे और मूवी देखेंगे”.  उनकी प्रतिक्रिया बहुत अलग थी. उन्होंने मुझसे पूछा ” क्या हुआ बेटा? तेरी तबीयत तो ठीक है ना?  हां मां सब ठीक है. चलो अब जल्दी तैयार हो जाओ वरना हमें देर हो जाएगी.  मुझे आज भी याद है  मां ने वही आसमानी साड़ी पहनी थी जो पिता जी ने अंतिम बार उनके लिए खरीदी थी.

इसे भी पढ़ें: जीवन का सबसे बड़ा सबक क्या है?

उनके बाल जिनमें काफी सफेदी आ गई थी उसे काफी करीने से कंघी किया.  हम पूरे परिवार के साथ मूवी देखने निकले लेकिन आज एक बात अलग थी. मुझे याद नहीं है कब से फ्रंट सीट पर मेरी बीवी का ही कब्जा रहा लेकिन आज वह गाड़ी में बच्चों को साथ लेकर पीछे बैठी थी. माँ ने पिछला दरवाजा खोला, उनकी आंखे जैसे कह रही थी

“हटो बहू यह मेरी सीट है लेकिन जाने क्या सोचकर वो आगे मेरे साथ आकर बैठ गई”.

मैंने गाड़ी आगे बढ़ाई और हम फिल्म देखने गये.  फिल्म देखने के बाद हमने खाना खाया.  आज खाना भी सब मम्मी के पसंद का आर्डर किया था. खाना खाने के बाद जब हम घर आ रहे थे तब मैंने मम्मी के चेहरे पर ऐसी चमक देखी जो कभी सालों से नहीं देखा था लेकिन फिर भी उनकी आंखें नम थी.

उन्होंने सिर्फ एक बात बोला ” याद है बेटा जब तुम गांव में वीसीआर पर फिल्म देखने के लिए रात को पापा के सामने गिड़गिड़ाया करते थे और पापा के ना मानने पर मेरी तरफ देखते थे?” और मैं हर बार यह कहकर भेज देती थी कि बच्चा है, सारे बच्चे देखने गए हैं इसका भी मन करता होगा देखने का. आ जाएगा थोड़ी देर में. आप घबराया मत करो. Love Your Family Hindi

तुम्हारे पापा हमेशा कहते थे कि देखना बिगड़ जाएगा यह गांव केऔर बच्चों की तरह. और तुम्ही बिगाड़ोगी इसको. लेकिन बेटा उनके जाने के बाद मैं फक्र के साथ कह सकती हूं कि मेरा बच्चा बिगड़ा नहीं है. अब मेरा बच्चा बड़ा हो गया है.

उस दिन मुझे महसूस हुआ कि जिंदगी में परिवार से बड़ा कुछ भी नहीं है. आपके मां बाप जिन्होंने आपको पढ़ा लिखा कर इस काबिल बनाया है कि समाज में आप सम्मान के साथ खड़े हैं, अपनी पहचान बनाए हैं उस परिवार को आप कभी भी इग्नोर मत कीजिए. आप चाहे जितनी भी सफलताएं प्राप्त कर लें लेकिन अगर आपने रिश्तो की अहमियत नहीं रखी, अपने परिवार को समय नहीं दिया, जब उनको आपकी जरूरत थी उस समय आप उपलब्ध नहीं रहे, तो आपकी सारी सफलताएं बेमानी है.  बाद में आप उनको बेहद मिस करने वाले हैं. तोअभी भी वक्त है

“अपने समय में से अपनों के लिए समय निकालिए”

Ad:

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.