Indian Government Scheme (भारत सरकार की प्रमुख योजनायें)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/indian-government-scheme/
Indian Government Scheme

Indian Government Scheme in Hindi / भारत सरकार की प्रमुख योजनायें

किसी भी देश की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गयी सरकार का मुख्य काम होता है लोगों के कल्याण के लिए समर्पित होना. 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद, मोदी सरकार ने इस कसौटी पर खरा उतरते हुए समाज के सभी वर्गों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए बहुत सी नयी योजनायें की शुरुवात की है. उदाहरण के तौर पर अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, ग्रामोदय योजना, अन्त्योदय योजना, जन धन योजना इत्यादि का भारतीय जन मांस पर बहुत की अच्छा प्रभाव पड़ा है. इन योजनाओं का अच्छा प्रभाव भी अर्थव्यवस्था पर दिखायी देना शुरू हो चुका है.

Indian Government Scheme

मोदी सरकार की कुछ प्रमुख योजनायें इस प्रकार हैं:

 योजना/कार्यक्रम प्रारंभ तिथि उद्येश्य
1. जन धन योजना 28 अगस्त, 2014 ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकों से जोड़ना
2. स्किल इंडिया मिशन 28 अगस्त, 2014 युवाओं में कौशल विकास
3. मेक इन इंडिया 28 सितम्बर, 2014 देश में विनिर्माण क्षेत्र के बढ़ावा देना
4. स्वच्छ भारत मिशन 2 अक्टूबर, 2014 2 अक्टूबर,1919  तक देश को एक स्वच्छ भारत बनाना
5. सांसद आदर्श गांव योजना 11 अक्टूबर, 2014 प्रत्येक सांसद द्वारा एक एक गाँव को गोद लेकर विकसित करना
6. श्रमेव जयते योजना 16 अक्टूबर, 2014 श्रमिक विकास को समर्पित योजना
7. बेटी बचाओ बेटी पढाओ 22 जनवरी 2015 इस योजना का लक्ष्य लड़कियों को पढ़ाई के जरिए सामाजिक और  वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भर बनाना है।
8. ह्रदय योजना 21 जनवरी, 2015 विश्व विरासत स्थलों की देखभाल करना और इन शहरों का आर्थिक विकास करना
9. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 8 अप्रैल, 2015 छोटे कारोबारियों को 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का ऋण देना
10. उजाला योजना 1 मई, 2015 बिजली की खपत को कम करने के लिए LED बल्बों का कम मूल्य पर वितरण
11. अटल पेंशन योजना 9 मई, 2015 18 से 40 वर्ष के असंगठित क्षेत्र के लोगों  के लिए मासिक पेंशन
12. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 9 मई, 2015 18 से 50 वर्ष लोगों के लिए 2 लाख का जीवन बीमा (330 रु. सालाना का प्रीमियम)
13. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 9 मई, 2015 18 से 70 वर्ष लोगों के लिए साधारण बीमा /दुर्घटना बीमा 2 लाख का (12 रु./ वर्ष)
14. स्मार्ट सिटी योजना  25 जून, 2015 2015 से 2020 तक देश के 100 चुने हुए शहरों को स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करना
15. अमृत (AMRUT) योजना 25 जून, 2015 एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले 500 से अधिक शहरों में सभी आधारभूत सुविधाओं का विकास करना
16. डिजिटल इंडिया मिशन 2 जुलाई, 2015 सभी सरकारी सेवाओं को इलेक्ट्रोनिक तरीके से जनता को उपलब्ध  कराना
17. स्वर्ण मौद्रिकरण योजना 5 नवम्बर, 2015 घरों व अन्य संस्थानों में निष्क्रिय पड़े सोने को उत्पादक कार्यों में लगाना
18. स्वर्ण बांड योजना 5 नवम्बर, 2015 निवेश के लिए सोना खरीदने वालों को सोने की वास्तविक डिलीवरी के   स्थान पर स्वर्ण मूल्य में अंकित बांड्स की बिक्री
19. उदय (UDAY) 2015 सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनियों को घाटे से उबारना   
20. स्टार्ट-उप इंडिया 16 जनवरी, 2016 नये उद्यमों को बढ़ावा देना
21. सेतु भारतम योजना 4 मार्च, 2016 राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रोसिंग रहित बनाने के लिए ओवर और अंडर ब्रिज का निर्माण कराना
22. स्टैंड उप इंडिया 5 अप्रैल, 2016 अनुसूचित जाती /जनजाति तथा महिला उद्यमियों को नाइ कम्पनियाँ स्थापित करने हेतु 10 लाख से 1 करोड़ तक का ऋण देना
23. ग्रामोदय से भारत उदय 14-24 अप्रैल 2016 देश में सही विकास के लिए गावों का विकास करने पर बल देना
24. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1 मई, 2016 गरीबी की रेखा से नीचे के परिवारों के लिए रियायती मूल्य पर LPG का कनेक्शन उपलब्ध कराना
25. नमामि गंगे योजना 7 जुलाई, 2016 गंगा नदी की स्वच्छता

Indian Government Scheme

इसे भी पढ़ें: भारत के प्रमुख राष्ट्रिय प्रतीक

भारत सरकार की प्रमुख योजनायें

  • प्रधानमंत्री जनधन योजना
  • प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • अटल पेंशन योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • सांसद आदर्श ग्राम योजना
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
  • प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
  • मेक इन इंडिया
  • स्वच्छ भारत अभियान
  • किसान विकास पत्र
  • मृदा स्वास्थ कार्ड स्कीम
  • डिजिटल इंडिया
  • स्किल इंडिया
  • बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना
  • मिशन इंद्रधनुष
  • दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
  • दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना
  • स्वदेश दर्शन योजना
  • उड़ान स्कीम
  • नेशनल बाल स्वच्छता मिशन
  • वन रैंक वन पेंशन योजना (OROP)
  • स्मार्ट मिशन
  • स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी Rurban मिशन
  • सागरमाला प्रोजेक्ट
  • रकाश पथ- नेशनल LED प्रोग्राम
  • विकल्प स्कीम
  • राष्ट्रिय गोकुल मिशन
  • पहल-Direct Benefits Transfer for LPG (DBTL) Consumers Scheme
  • नमामि गंगे प्रोजेक्ट
  • सेतु भारतम प्रोजेक्ट
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
  • राष्ट्रिय ग्राम स्वराज अभियान
  • क्लीन माय कोच Clean My Coach
  • आधार बिल Aadhar Bill
  • रियल इस्टेट बिल Real Estate Bill
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Renamed from Indira Awas Yojana)
  • उन्नत भारत अभियान Unnat Bharat Abhiyan
  • टीबी मिशन TB Mission 2020
  • धनलक्ष्मी योजना Dhanlakshmi Yojana
  • गंगाजल डिलीवरी स्कीम
  • प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
  • विद्यांजली योजना Vidyanjali Yojana
  • स्टैंडअप इंडिया लोन स्कीम Standup India Loan Scheme
  • ग्राम उदय से भारत उदय अभियान Gram Uday Se Bharat Uday Abhiyan
  • सामाजिक आधिकारिता शिविर Samajik Aadhikarita Shivir
  • रेलवे ट्रेवल इन्शुरेंस स्कीम Railway Travel Insurance Scheme
  • स्मार्ट गंगा सिटी Smart Ganga City
  • मिशन भागीरथ in Telangana
  • विद्यालक्ष्मी लोन स्कीम
  • स्वयं प्रभा Swayam Prabha
  • उर्जा गंगा Urja Ganga
  • सौर सुजाला योजना Saur Sujala Yojana
  • एक भारत श्रेष्ट भारत
  • नोटबंदी Cease of Rs. 500 and Rs. 1000 Notes to be a legal tender
  • प्रधानमंत्री युवा योजना Pradhan Mantri Yuva Yojana
  • लकी ग्राहक योजना Lucky Grahak Yojana
  • भीम ऐप BHIM App

Indian Government Scheme

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.