Dr Subhash Chandra Biography Jivani Hindi (डॉ सुभाष चन्द्रा का जीवन परिचय)

Ad:

Dr. Subhash chnadra
Dr Subhash Chandra Biography Jivani Hindi

Dr Subhash Chandra Biography Jivani Hindi / डॉ. सुभाष चन्द्रा का जीवन परिचय / Biography of Dr. Subhash Chandra in Hindi

डॉ. सुभाष चन्द्रा, एक ऐसा व्यक्ति जिसने अपने उद्यम से अपर संपत्ति कमाई. अगर भारत के सबसे सफल उद्दमियों की बात की जाए तो सुभाष चन्द्रा जरुर उनमे से एक होंगे जिन्होंने अपनी किस्मत खुद बनायीं है सुभाष चन्द्रा भारत के एक उद्यमी, मीडिया स्वामी तथा अभिप्रेरक वक्ता (मोटिवेशनल स्पीकर) हैं। वे भारत के सबसे विशाल टीवी चैनल समूह ज़ी मीडिया तथा एस्सेल समूह के अध्यक्ष हैं जिसने भारतीय उपग्रह टेलीविजन प्रसारण में क्रान्ति का सूत्रपात किया। Dr Subhash Chandra Biography Jivani Hindi

संक्षिप्त जीवन परिचय

वास्तविक नाम: सुभाष चंद्रा गोयनका
व्यवसाय: राजनीतिज्ञ, एस्सेल समूह के अध्यक्ष
शारीरिक संरचना
लम्बाई: (लगभग) से० मी०- 170 मी०- 1.70 फीट इन्च- 5′ 7″
वजन/भार: (लगभग) 75 कि० ग्रा०
आँखों का रंग: काला
बालों का रंग: अर्ध श्वेत
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि: 30 नवंबर 1950
जन्मस्थान: जिला हिसार, हरियाणा, भारत
राशि: धनु
राष्ट्रीयता: भारतीय
गृहनगर: जिला हिसार, हरियाणा, भारत
स्कूल/विद्यालय: CAV स्कूल हिसार
शैक्षिक योग्यता: दसवीं (पढ़ाई बीच में ही छोड़ी)
परिवार पिता: – नंदकिशोर गोयनका
माता – तारा देवी गोयनका
भाई – लक्ष्मी नारायण गोयल, जवाहर गोयल, अशोक गोयल
बहन – कुसुम, उर्मिला, मोहिनी
धर्म: हिन्दू
पसंदीदा राजनीतिक पार्टी: बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी)
वैवाहिक स्थिति: विवाहित
पत्नी: सुशीला देवी
बेटा – पुनीत गोयनका (ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी), अमित गोयनका (उद्यमी)
बेटी – कोई नहीं
संपत्ति: (लगभग) ₹40000 करोड़
व्यवसाय/ कार्य/ पद: चेयरमैन ऑफ एस्सेल ग्रुप

डॉ सुभाष चंद्रा, जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष और एस्सेल समूह कंपनियों के प्रमोटर, तथा भारत के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक हैं। सुभाष चंद्रा दूसरे अन्य उद्योगपतियों से इस मामले में अलग हैं कि उन्होंने लगातार नए व्यवसायों की पहचान की है  और उन्हें सफल बनाकर अपनी कुशलता और क्षमता का प्रदर्शन किया है। भारत के मीडिया टायकून के नाम से मशहूर, सुभाष चंद्रा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्हें भारत में सेटेलाइट टेलीविजन क्रांति का जनक माना जाता है। उनकी जीवन की कहानी रंक से राजा बनने जैसी है। आज उनका ज़ी एंटरटेनमेंट, लगभग 70 चैनलों के मध्यम से दुनिया के 171 देशों के 100 करोड़ से ज्यादा दर्शकों तक पहुँचता है।

प्रारंभिक जीवन

सुभाष चंद्रा का जन्म हरियाणा के हिसार जिले में 30 नवंबर 1950 को हुआ था। बचपन से ही उनका मन पढाई से ज्यादा व्यवसाय में लगता था. दरअसल व्यवसायी कुल में पैदा होने के कारण उन्हें शुरू से ही अपना व्यवसाय स्थापित करने का नशा था और जब वे दसवीं कक्षा में थे तो परिस्थितियां कुछ ऐसी बनीं कि उनको पढाई छोडनी पड़ी। Dr Subhash Chandra Biography Jivani Hindi

कैरियर

खुद के व्यवसाय का ऐसा नशा था कि मात्र 19 साल की उम्र में उन्होंने वेजिटेबल ऑयल बनाने की यूनिट लगाई और कारोबार शुरू किया। इसके बाद वो चावल का व्यापार करने लगे और फिर अनाज एक्सपोर्ट के व्यवसाय में लग गए। वर्ष 1981 में एक पैकेजिंग एग्जिबिशन के दौरान सुभाष चंद्रा को पैकेजिंग कंपनी बनाने का ख्याल आया और फिर क्या था उन्होंने कंपनी बनाई और धीरे-धीरे उनका कारोबार बढ़ता गया। इसके बाद वे अपने जीवन के सबसे सफल – ब्रॉडकास्टिंग के बिजनेस में उतर गए। 2 अक्टूबर,1992 में उन्होंने जी टीवी के नाम से भारत का पहला प्राइवेट सेटेलाइट चैनल शुरू किया। इसके बाद ज़ी समूह ने एक के बाद एक कई चैनेल शुरू किये।

इसे भी पढ़ें: पोंटी चड्ढा और उसकी 10 पैसे से 10000 करोड़ रूपये तक पहुँचने की कहानी

ज़ी टीवी के शुभारंभ के बाद उन्होंने वर्ष 1995 में ‘सिटीकेबल’ शुरू किया और फिर दो नए चैनल, जी न्यूज और ज़ी सिनेमा, का शुभारंभ 1995 में न्यूज कॉर्प के साथ मिलकर कर दिया। वर्ष 2000 में ज़ी टीवी केबल के माध्यम से इंटरनेट कनेक्शन देने वाली पहली केबल कंपनी बन गयी। ज़ी टीवी वर्ष 2003 में सॅटॅलाइट के माध्यम से ‘डायरेक्ट टू होम’ (DTH) सेवा देने वाली पहली कंपनी बन गयी। Dr Subhash Chandra Biography Jivani Hindi

सुभाष चंद्रा के प्रमुख व्यवसाय इस प्रकार से हैं: टेलीविजन नेटवर्क (जी), एक समाचार पत्र श्रृंखला (डीएनए), केबल सिस्टम (वायर एंड वायरलेस लिमिटेड), डायरेक्ट-टू-होम (डिश टीवी), उपग्रह संचार (Agrani और Procall), थीम पार्क (एस्सेल वर्ल्ड और वाटर किंगडम), ऑनलाइन गेमिंग (प्लेविन), शिक्षा (ज़ी लर्न), फ्लेक्सिबल पैकेजिंग (एस्सेल प्रोपैक), बुनियादी ढांचे के विकास (एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड) और परिवार के मनोरंजन केंद्र (फन सिनेमाज)।

आज सुभाष चंद्रा देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं, लेकिन जिस समाज से उन्हें इतना कुछ मिला उसके लिए बहुत कार्य भी करते हैं। वर्ष 1996 में चंद्रा ने मल्टीमीडिया तालीम ( ट्रांसनेशनल अल्टेरनेटे लर्निंग फॉर एमैन्सिपेसन एंड एम्पावरमेंट थ्रू मल्टीमीडिया ) की स्थापना की। इसका उद्देश्य ओपन लर्निंग के माध्यम से अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना है। चंद्रा ग्लोब विपाश्ना फाउंडेशन के प्रेसिडेंट भी हैं। वे भारत में एकल विद्यालय फाउंडेशन के चेयरमैन भी हैं – यह एक धर्मार्थ संस्थान है, जो भारत में एकल विद्यालय का संचालन करता है। इसका उद्देश्य भारत के ग्रामीण और आदिवासी इलाके से शिक्षा का प्रचार प्रसार करना है। इसके माध्यम से लगभग 40000 गाँवों के 11 लाख से भी ज्यादा आदिवासी छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है। चंद्रा अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन सिविलाइज्ड हारमोनी के संस्थापक और चेयरमैन हैं।

Dr Subhash Chandra Biography Jivani Hindi

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.