Chandrama Moon Hindi (पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह चंद्रमा)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/chandrama-moon-hindi/
Chandrama Moon Hindi

Chandrama Moon Hindi / पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह चंद्रमा / Earth’s Natural Satellite Moon

चंद्रमा (moon) पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है. चंद्रमा (moon) की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान सलेनोलोजी (Selenology) कहलाता है

चंद्रमा को जीवाश्म ग्रह भी कहा जाता है. चंद्रमा का पिछला भाग जो अंधकारमय है उसपे धूल के मैदान को शान्तिसागर कहते है. यही वह भाग है जिसपे भारत ने चंद्रयान-2 मिशन के तहत विक्रम लैंडर को उतारना चाहा था जो की सफल लैंड नहीं हुआ और हार्ड क्रैश हो गया Chandrama Moon Hindi

चंद्रमा के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य (Interesting Facts about Moon)

  • चंद्रमा का उच्चतम पर्वत लीबनिट्ज पर्वत है जो 35000 फुट (10668 मीटर) ऊँचा है
  • चंद्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा लगभग 27 दिन और 8 घंटे में पूरी करता है और इतने ही समय में अपने अक्ष पर भी एक घूर्णन करता है. यही कारण है कि चन्द्रमा का सदैव एक ही भाग दिखाई पड़ता है.
  • पृथ्वी से चंद्रमा के लगभग 57% भाग को ही देखा जा सकता है
  • चंद्रमा का अक्ष तल पृथ्वी के अक्ष के साथ 58.48 डिग्री का अक्ष कोण बनाता है. चंद्रमा पृथ्वी के अक्ष के लगभग समानान्तर है.
  • चंद्रमा का व्यास लगभग 3480 किलोमीटर तथा द्रव्यमान, पृथ्वी के द्रव्यमान का लगभग आठवां भाग है
  • पृथ्वी के समान इसका परिक्रमण पथ भी दीर्घवृत्ताकार है.
  • ज्वार उठने के लिए अपेक्षित सौर एवं चन्द्रमा की शक्तियों का अनुपात 11:5 है
  • अपोलो के अंतरिक्षयात्रियों द्वारा लाये गए चट्टानों से पता चलता है कि चंद्रमा भी उतना ही पुराना है जितनी की पृथ्वी (मतलब लगभग 460 करोड़ वर्ष)
  • चंद्रमा की चट्टानों में टाईटेनियम की बहुत ज्यादा मात्रा पाई गयी है

चंद्रग्रहण क्या है और कैसे लगता है (What is Lunar Eclipse)?

हम सब जानते हैं कि चन्द्रमा का स्वयं कोई प्रकाश नहीं होता और यह सूर्य के प्रकाश से ही प्रकाशित होता है अत: जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रौशनी चन्द्रमा पर नहीं पड़ती है, इसे ही चन्द्रग्रहण कहते हैं.

चन्द्रग्रहण हमेशा पूर्णिमा (Full Moon) की रात्रि में ही होता है. प्रत्येक पूर्णिमा को चन्द्रग्रहण नहीं होता क्योंकि चन्द्रमा और पृथ्वी के कक्षा पथ (Orbit path) में 5 डिग्री का अंतर होता है जिसके कारण चन्द्रमा कभी पृथ्वी के उपर से अथवा नीचे से गुजर जाता है.

इसे भी पढ़ें: हमारे सौरमंडल के बौने और क्षुद्र ग्रह

एक वर्ष में अधिकतम 3 बार पृथ्वी के छाया क्षेत्र से चन्द्रमा गुजरता है और तभी चंद्रग्रहण लगता है

सूर्यग्रहण के समान चंद्रग्रहण भी आंशिक अथवा पूर्ण हो सकता है.  Chandrama Moon Hindi

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.