Bal Manovigyan Question Answer-2 बाल मनोविज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/bal-manovigyan-question-answer/
Bal Manovigyan Question Answer

Bal Manovigyan Question Answer-2/ बाल मनोविज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न/ Questions and Answers of Child Psychology

प्रश्न 41 – छात्रों के सही मूल्यांकन के लिए निम्नलिखित में से किस विधि का प्रयोग किया जाना चाहिए।
(a)
रचनात्मक मूल्यांकन
(b) सतत मूल्यांकन
(c) कोर्स के अंत में मूल्यांकन
(d) प्रत्येक छमाही पर मूल्यांकन

उत्तर – सतत मूल्यांकन

प्रश्न 42 – बच्चे का पहला शिक्षक कौन होता है।
(a)
माहौल
(b) शिक्षक
(c) माता-पिता
(d) इनमें से कोई नही।

उत्तर – माता-पिता

प्रश्न 43 – एक शिक्षक को समाज में सम्मान मिलना चाहिए जब वह
(a)
एक आदर्श जीवन जीता हो
(b) निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी करता हो
(c) प्रभावकारी तरीके से पढ़ाने में सक्षम हो
(d) ये सभी

उत्तर – ये सभी

प्रश्न 44 – एक अच्छी उपलब्धि जांच का एक अभिलक्षण निम्नलिखित में से क्या नहीं है।
(a)
विधिमान्यता
(b) विश्वसनीयता
(c) द्विअर्थकता
(d) वस्तुनिष्ठता

उत्तर – द्विअर्थकता

प्रश्न 45 – निम्नलिखित में से किसे आप अधिगम की सबसे उचित परिभाषा मानेंगे।
(a)
समस्याएं हल करना।
(b) विशिष्ट हुनर का विकास
(c) आचरण संबंधी प्रवृति का विकास
(d) इनमें से कोई नही।

उत्तर – इनमें से कोई नही।

प्रश्न 46 – शिक्षा का मुख्य उद्देश्य होता है व्यक्ति के/की ……………… का विकास करना
(a)
ज्ञान
(b) शरीर
(c) व्यक्तित्व
(d) बुद्धिमत्ता

उत्तर – व्यक्तित्व

प्रश्न 47 – कोई व्यक्ति एक प्रभावकारी तरीके से एक हुनर कैसे सीख सकता है।
(a)
अवलोकन करके
(b) सुनकर
(c) पढ़कर
(d) खुद करके

उत्तर – खुद करके

प्रश्न 48 – शिक्षा को किसी व्यक्ति की अपनी जिंदगी ……………… बनाने में सक्षम बनाने वाली होनी चाहिए।
(a)
बेहतर
(b) संतोषजनक
(c) और सार्थक
(d) सभी संबंधितों के लिए महत्वपूर्ण

उत्तर – सभी संबंधितों के लिए महत्वपूर्ण

प्रश्न 49 – वर्णमाला की पहचान …………. वर्ष की आयु में शुरू होती है।
(a)
6
(b) 5
(c) 4
(d) 3

उत्तर – 3

Bal Manovigyan Question Answer-2

प्रश्न 50 – मनोविज्ञान सामान्यता मानव ……………. से संबंधित होता है।
(a)
भावनाओं
(b) विचारों
(c) आचरण
(d) ये सभी

उत्तर – ये सभी

प्रश्न 51 – शब्द ‘IDENTICAL ELEMENTS’ (समान तत्व) निम्न से गहन संबंध रखता है।
(a)
समान परीक्षा प्रश्न
(b) सहयोगियों से ईर्ष्या
(c) अधिगम स्थानान्तरण
(d) समूह निर्देशन

उत्तर – अधिगम स्थानान्तरण

प्रश्न 52 – छोटा शिशु खिलौनों तथा अन्य वस्तुओं को फेंककर उसके भागों को अलग करके किस भाव को दर्शाता है।
(a)
परनिर्भरता
(b) स्वप्रेम की भावना
(c) जिज्ञासा प्रवृति
(d) दोहराने की प्रवृत्ति

उत्तर – जिज्ञासा प्रवत्ति

प्रश्न 53 – स्फूर्ति अवस्था कहा जाता है-
(a)
शैशवावस्था
(b) किशोरावस्था
(c) प्रौढ़ावस्था
(d) बाल्यावस्था

उत्तर – बाल्यावस्था

प्रश्न 54 – प्रतिबिम्ब, अवधारणा, प्रतीक एवं संकेत, भाषा, शारीरिक क्रिया और मानसिक क्रिया अंतर्निहित है-
(a)
अनुकूलन
(b) प्रेरक पेशी विकास
(c) समस्या समाधान
(d) विचारात्मक प्रक्रिया

उत्तर – विचारात्मक प्रक्रिया

प्रश्न 55 – वातावरण वह बाहरी शक्ति है, जो हमें प्रभावित करती है। किसने कहा है।
(a)
वुडवर्थ
(b) रॉस
(c) एनास्टसी
(d) इनमें से कोई नही

उत्तर – रॉस

प्रश्न 56 – बुद्धि परीक्षण निर्माण के जन्मदाता है-
(a)
लेवेटर
(b) फ्रांसिस गाल्टन
(c) विलियम स्टर्न
(d) अल्फ्रेड विने

उत्तर – अल्फ्रेड विने

प्रश्न 57 – संवेदना ज्ञान की पहली सीढ़ी है यह कथन-
(a)
मानसिक विकास है।
(b) शारीरिक विकास है।
(c) ध्यान का विकास है।
(d) भाषा का विकास है।

उत्तर – मानसिक विकास है।

इसे भी पढ़ें: शिक्षा मनोविज्ञान क्या है? अर्थ, और विभिन्न मनोवैज्ञानिकों द्वारा दी गयी परिभाषायें

प्रश्न 58 – ब्रिजेज के अनुसार उत्तेजना भाग है।
(a)
सामाजिक विकास का
(b) शारीरिक विकास का
(c) संवेगात्मक विकास का
(d) मानसिक विकास का

उत्तर – संवेगात्मक विकास का

प्रश्न 59 – मानव विकास के संबंध में कौन सा कथन गलत है।
(a)
विकास पूर्वानुमेय होता है।
(b) विकास सामान्य से विशिष्ट की ओर होता है।
(c) विकास रेखीय होता है।
(d) विकास निरंतर होने वाली प्रक्रिया है।

उत्तर – विकास रेखीय होता है।

प्रश्न 60 – तर्क, जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है………..की आयु पर।
(a)
7 वर्ष
(b) 11 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 6 वर्ष

उत्तर – 11 वर्ष

प्रश्न 61 – शारीरिक विकास का क्षेत्र है …………………. ।
(a)
स्नायुमण्डल
(b) माँसपेशियों में बृद्धि
(c) एंडोक्राइन ग्लैण्ड्स
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – उपरोक्त सभी

प्रश्न 62 – इस अवस्था में बालकों में नयी खोज करने की और घूमने की प्रवृत्ति बहुत अधिक बढ़ जाती है।
(a)
शैशवावस्था
(b) उत्तर बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रौढ़ावस्था

उत्तर – उत्तर बाल्यावस्था

प्रश्न 63 – निम्न में से कौन सा वंशानुक्रम का निकाय नही है।
(a)
समानता
(b) भिन्नता
(c) प्रत्यागमन
(d) अभिप्ररणा

उत्तर – अभिप्रेरणा

प्रश्न 64 – ………….. की अवस्था तक बालक की दृष्टि एवं श्रवण इन्द्रियाँ पूर्ण विकसित हो चुकती है।
(a)
3 अथवा 4 वर्ष
(b) 6 अथवा 7 वर्ष
(c) 8 अथवा 9 वर्ष
(d) इनमें से कोई नही

उत्तर – 8 अथवा 9 वर्ष

प्रश्न 65 – 20वी शताब्दी को बालक की शताब्दी कहा जाता है। यह कथन किसका है।
(a)
मुर्रे
(b) एडलर
(c) क्रो एण्ड क्रो
(d) जे.बी. वाटसन

उत्तर – क्रो एण्ड क्रो

Bal Manovigyan Question Answer-2

प्रश्न 66 – गामक विकास से हमारा तात्पर्य माँसपेशियों के विकास से तथा पैरों के उचित उपयोग –
(a)
मस्तिष्क और आत्मा
(b) अधिगम और शिक्षा
(c) प्रशिक्षण और अधिगम
(d) शक्ति और गति

उत्तर – शक्ति और गति

प्रश्न 67 – इस अवस्था को मिथ्या पक्वता का समय भी कहा जाता है।
(a)
शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रौढ़ावस्था

उत्तर – बाल्यावस्था

प्रश्न 68 – मनुष्य जीवन का आरंभ मूलत: घटित होता है।
(a)
दो कोष
(b) केवल एक कोष
(c) कई कोष
(d) कोई कोष नही

उत्तर – केवल एक कोष

प्रश्न 69 – शैशवावस्था की विशेषता नही है।
(a)
शारीरिक विकास की तीव्रता
(b) दूसरों पर निर्भरता
(c) नैतिकता का होना
(d) मानसिक विकास में तीव्रता

उत्तर – नैतिकता का होना

प्रश्न 70 – एक अध्यापक की दृष्टि में कौन सा कथन सर्वोत्तम है।
(a)
प्रत्येक बच्चा सीख सकता है।
(b) कुछ बच्चे सीख सकते है।
(c) अधिकतर बच्चे सीख सकते है।
(d) बहुत कम बच्चे सीख सकते है।

उत्तर – प्रत्येक बच्चा सीख सकता है।

Bal Manovigyan Question Answer-2

प्रश्न 71 – शैशवावस्था की मुख्य विशेषता नही है।
(a)
सीखने की प्रक्रिया में तीव्रता
(b) जिज्ञासा की प्रवृति
(c) अनुकरण द्वारा सीखने की प्रवृत्ति
(d) चिंतन प्रक्रिया

उत्तर – चिंतन प्रक्रिया

प्रश्न 72 – मैक्डूगल के अनुसार, मूल प्रवृति जिज्ञासा का संबंध संवेग कौन सा है।
(a)
भय
(b) घृणा
(c) आश्चर्य
(d) भूख

उत्तर – आश्चर्य

प्रश्न 73 – किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार ‘ विकास एक सतत् और धीमी-धीमी प्रक्रिया है’
(a)
कॉलसनिक
(b) पियाजे
(c) स्किनर
(d) हरलॉक

उत्तर – हरलॉक

प्रश्न 74 – लारेंस कोहलबर्ग विकास के क्षेत्र में शोध के लिए जाने जाते है।
(a)
संज्ञानात्मक
(b) शारीरिक
(c) गामक
(d) नैतिक

उत्तर – नैतिक

प्रश्न 75 – बिग व हेट ………….. की विशेषताओं को सर्वोत्तम रूप से व्यक्त करने वाला एक शब्द है ‘परिवर्तन’ परिवर्तन शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक होता है।
(a)
शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रौढ़ावस्था

उत्तर – किशोरावस्था

प्रश्न 76 – व्यक्तिगत शिक्षार्थी एक दूसरे से …………… में भिन्न होते है।
(a)
बृद्धि एवं विकास के सिद्धांतों
(b) विकास की दर
(c) विकास क्रम
(d) विकास की सामान्य क्षमता

उत्तर – विकास की दर

प्रश्न 77 – मानव विकास कुछ विशेष सिद्धांतों पर आधारित है, निम्न में से कौन सा मानव विकास का सिद्धांत नही है।
(a)
निरंतरता
(b) अनुक्रमिकता
(c) सामान्य से विशिष्ट
(d) प्रतिवर्ती

उत्तर – प्रतिवर्ती

प्रश्न 78 – विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है, यह विचार किससे संबंधित है।
(a)
एकीकरण सिद्धांत
(b) अंत:क्रिया का सिद्धांत
(c) अंत:संबंध का सिद्धांत
(d) निरंतरता का सिद्धांत

उत्तर – निरंतरता का सिद्धांत

प्रश्न 79 – निचली कक्षाओं में खेल पद्धति मूल रूप से आधारित है।
(a)
विकास एवं बृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों पर
(b) शिक्षण के समाजशास्त्रीय सिद्धांतों पर
(c) शारीरिक शिक्षा के कार्यक्रम सिद्धांत पर
(d) शिक्षण पद्धतियों के सिद्धांतों पर

उत्तर – विकास एवं बृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांतो पर

प्रश्न 80 – बालक का विकास परिणाम है।
(a)
वंशानुक्रम का
(b) वातावरण का
(c) वंशानुक्रम तथा वातावरण की अंत:प्रक्रिया का
(d) अर्थिक कारकों का

उत्तर – वंशानुक्रम तथा वातावरण की अंत:प्रक्रिया का

Bal Manovigyan Question Answer-2

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.