Arvind Kejriwal Cursed Modi केजरीवाल का फिर से एक स्तरहीन बयान, PM मोदी और BJP पर किया कटाक्ष

Arvind Kejriwal Cursed Modi / केजरीवाल के बिगड़े बोल, केजरीवाल ने फिर से एक स्तरहीन बयान दिया PM मोदी और BJP पर किया कटाक्ष

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में की गयी रैली और उनके द्वारा कांग्रेस पर  किये गए कटाक्ष कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिमों का हित साधने वाली मुस्लिम पार्टी” है पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की जान जल गयी है. 😀

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “बीजेपी अगर हिंदू पार्टी ही है तो वह हिंदुओं के बच्चों को ही नौकरी दिलवा दे”

केजरीवाल ने अपने चिरपरिचित अंदाज में ट्वीट करके कहा

बीजेपी कहती है कि वह हिंदुओं की पार्टी है। तो कम से कम हमारे हिंदुओं के बच्चों की ही नौकरी लगवा दो? हिंदुओं के बच्चों को ही अच्छी शिक्षा दिलवा दो? किसी के लिए कुछ तो करो।

केजरीवाल ने इंदौर की एक चुनावी रैली में आलोक अग्रवाल को मध्यप्रदेश का CM उम्मीदवार नामित किया और PM मोदी के आजमगढ़ वाले बयान पर तीखा हमला बोला

Arvind Kejriwal Cursed Modi

उन्होंने कहा, मोदी जी ने कल भाषण में कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है बीजेपी हिंदुओं की पार्टी है। (जबकि मोदी ने स्पष्टः ऐसा नही कहा था लेकिन केजरीवाल तो केजरीवाल हैं) मैं समझ गया कि चार साल बाद अगर उन्हें हिंदु-मुसलमान करना पड़े तो चार साल में जीरो काम किया है आपने।

दिल्ली के सीएम ने आगे कहा, ‘आज अमेरिका नैनो टेक्नॉलजी की बात करता है। जापान, फ्रांस, इंग्लैंड बड़ी टेक्नॉलजी की बात कर रहे हैं और हमारे पीएम हिंदु-मुसमलान की बात कर रहे हैं। पूरी दुनिया 5G की बात कर रही है हमारे देश में 3G भी काम नहीं कर रहा है।’ (यहाँ केजरीवाल जी केवल 5G और 3G पर रुक गए और LG को बख्श दिया :D)

इसे भी पढ़ें: जानिए क्यों गुस्साये कांशीराम ने आम आदमी पार्टी के आशुतोष को जड़ दिया था थप्पड़

केजरीवाल ने  कहा, ‘मैं सम्मानपूर्वक पीएम से पूछना चाहता हूं कि क्या आप भारत को नंबर एक देश बनाना चाहते हैं? तो क्या ये हिंदु-मुसलमान करके बनेगा?

उल्लेखनीय है कि शनिवार को आजमगढ़ में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीन तलाक मामले में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया था और कहा, ‘कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है, मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या मुस्लिम महिलाओं की भी?’

इसके बाद कांग्रेस की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। पीएम मोदी पर राजनीति के स्तर को नीचे ले जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कहा, ‘प्रधानमंत्री पूरे भारत का होता है, सिर्फ बीजेपी का नहीं होता। उनकी मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कई राष्ट्रवादी आंदोलनों एवं आजादी के संघर्ष में हिस्सा लिया है।’

Arvind Kejriwal Cursed Modi

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!